Pakistan Stock Market: भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का असर बुधवार 7 मई को पाकिस्तान शेयर बाजार पर भी देखने को मिला। पाकिस्तान का शेयर बाजार शुरुआती कारोबार में ही क्रैश कर गया। कराची स्टॉक एक्सचेंज का सबसे प्रमुख इंडेक्स, KSE-100 शुरुआती 6,272 अंक या करीब 5.5 फीसदी टूटकर 107,296.64 के स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले मंगलवार को KSE-100 इंडेक्स 113,568.51 पर बंद हुआ।
