Credit Cards

Pakistan Stock Market फिर लाल, चार दिनों की गिरावट के बाद चंद मिनटों की रौनक, फिर आई बिकवाली की आंधी

Pakistan Stock Market Sharply Recovers: लगातार चार कारोबारी दिनों तक पाकिस्तान के स्टॉक मार्केट में बिकवाली की भारी आंधी चली। इस आंधी में पाकिस्तान स्टॉक मार्केट के अहम इंडेक्स जैसे कि कराची 30 (Karachi 30- KSE) और कराची 100 (Karachi 100-KSE) बुरी तरह टूट गए थे। हालांकि आज इसमें तेज रिकवरी हुई लेकिन जल्द ही इसने तेजी गंवा दी। चार दिनों में 9% से अधिक की गिरावट के बाद आज इनमें 2% से अधिक तेजी आई थी

अपडेटेड May 09, 2025 पर 10:58 AM
Story continues below Advertisement
Pakistan Stock Market High Volatile: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई और दोनों देशों के बीच बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के चलते पाकिस्तान के बाजारों पर भारी दबाव है।

Pakistan Stock Market High Valatile: लगातार चार दिनों में 9 फीसदी से अधिक की गिरावट के बाद आज पाकिस्तान के स्टॉक मार्केट में रौनक दिखी थी। कराची स्टॉक एक्सचेंज का अहम इंडेक्स KSE-30 मार्केट खुलते ही 2 फीसदी से अधिक उछल गया। वहीं कराची स्टॉक एक्सचेंज पर 100 शेयरों का इंडेक्स KSE-100 भी 2 फीसदी से अधिक उछल गया। इससे पहले लगातार चार दिनों तक ये 9 फीसदी से अधिक फिसले थे। हालांकि आज की तेजी भी ज्यादा देर तक कायम नहीं रही। कराची 30 की बात करें तो फिलहाल यह 0.27% की गिरावट के साथ 31,392.33 पर है। इंट्रा-डे में यह 2.32 फीसदी उछलकर 32209.34 पर पहुंच गया था। वहीं कराची 100 की बात करें तो यह भी अब 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 103,185.76 पर है जबकि इंट्रा-डे में यह भी 2 फीसदी से अधिक चढ़ गया था।

पाकिस्तान के स्टॉक मार्केट पर क्यों आया दबाव?

पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में स्थित नौ ठिकानों पर भारतीय सेना ने हमला किया। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है। इसी के चलते निचले स्तर पर खरीदारी के चलते आज मार्केट खुलने के बाद जो हरियाली दिख रही थी, वह थोड़ी ही देर में गायब हो गई।


ग्लोबल निवेशकों की पाकिस्तान के स्टॉक मार्केट में कितनी दिलचस्पी?

पिछले साल पाकिस्तान के शेयर बाजार ने पिछले 22 सालों का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया था, जिससे ग्लोबल निवेशकों की पाकिस्तान में दिलचस्पी फिर से बढ़ी थी। ब्लैकरॉक और ईटन वांस जैसी प्रमुख एसेट मैनेजमेंट कंपनियों ने पाकिस्तानी शेयर बाजार में अपने निवेश बढ़ाए थे। पाकिस्तान के शेयर बाजार का कुल मार्केट कैप फिलहाल करीब 50 अरब डॉलर के आसपास है। इस शानदार प्रदर्शन के पीछे IMF से मिला बेलआउट और देश के बेहतर होते मैक्रोइकोनॉमिक संकेतक थे। हालांकि अब पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई और दोनों देशों के बीच बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के चलते पाकिस्तान के बाजारों पर भारी दबाव है।

Sensex-Nifty Crashed: 10 सेकंड में ₹300000 करोड़ से अधिक साफ

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।