Pakistan Stock Market High Valatile: लगातार चार दिनों में 9 फीसदी से अधिक की गिरावट के बाद आज पाकिस्तान के स्टॉक मार्केट में रौनक दिखी थी। कराची स्टॉक एक्सचेंज का अहम इंडेक्स KSE-30 मार्केट खुलते ही 2 फीसदी से अधिक उछल गया। वहीं कराची स्टॉक एक्सचेंज पर 100 शेयरों का इंडेक्स KSE-100 भी 2 फीसदी से अधिक उछल गया। इससे पहले लगातार चार दिनों तक ये 9 फीसदी से अधिक फिसले थे। हालांकि आज की तेजी भी ज्यादा देर तक कायम नहीं रही। कराची 30 की बात करें तो फिलहाल यह 0.27% की गिरावट के साथ 31,392.33 पर है। इंट्रा-डे में यह 2.32 फीसदी उछलकर 32209.34 पर पहुंच गया था। वहीं कराची 100 की बात करें तो यह भी अब 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 103,185.76 पर है जबकि इंट्रा-डे में यह भी 2 फीसदी से अधिक चढ़ गया था।
पाकिस्तान के स्टॉक मार्केट पर क्यों आया दबाव?
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में स्थित नौ ठिकानों पर भारतीय सेना ने हमला किया। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है। इसी के चलते निचले स्तर पर खरीदारी के चलते आज मार्केट खुलने के बाद जो हरियाली दिख रही थी, वह थोड़ी ही देर में गायब हो गई।
ग्लोबल निवेशकों की पाकिस्तान के स्टॉक मार्केट में कितनी दिलचस्पी?
पिछले साल पाकिस्तान के शेयर बाजार ने पिछले 22 सालों का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया था, जिससे ग्लोबल निवेशकों की पाकिस्तान में दिलचस्पी फिर से बढ़ी थी। ब्लैकरॉक और ईटन वांस जैसी प्रमुख एसेट मैनेजमेंट कंपनियों ने पाकिस्तानी शेयर बाजार में अपने निवेश बढ़ाए थे। पाकिस्तान के शेयर बाजार का कुल मार्केट कैप फिलहाल करीब 50 अरब डॉलर के आसपास है। इस शानदार प्रदर्शन के पीछे IMF से मिला बेलआउट और देश के बेहतर होते मैक्रोइकोनॉमिक संकेतक थे। हालांकि अब पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई और दोनों देशों के बीच बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के चलते पाकिस्तान के बाजारों पर भारी दबाव है।