Credit Cards

पाकिस्तान का शेयर बाजार क्रैश: 3200 अंक टूटा कराची स्टॉक इंडेक्स, हमले के डर से निवेशकों में भगदड़

Pakistan Stock Market Crash: भारत के साथ बढ़ते सैन्य तनाव के बीच पाकिस्तान का स्टॉक एक्सचेंज (PSX) बुधवार 30 अप्रैल को क्रैश हो गया। कराची स्टॉक एक्सचेंज का सबसे प्रमुख इंडेक्स KSE-100 कारोबार के दौरान 3,200 अंकों से ज्यादा गिर गया, जिससे निवेशकों में गहरी चिंता फैल गई। यह गिरावट ऐसे समय में आई है, जब पाकिस्तान को भारत की ओर संभावित सैन्य कार्रवाई की चिंता सता रही है

अपडेटेड Apr 30, 2025 पर 4:00 PM
Story continues below Advertisement
Pakistan Stock Market Crash: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को सेना को किसी भी तरह की कार्रवाई के लिए खुली छूट दे दी है

Pakistan Stock Market Crash: भारत के साथ बढ़ते सैन्य तनाव के बीच पाकिस्तान का स्टॉक एक्सचेंज (PSX) बुधवार 30 अप्रैल को क्रैश हो गया। कराची स्टॉक एक्सचेंज का सबसे प्रमुख इंडेक्स KSE-100 कारोबार के दौरान 3,200 अंकों से ज्यादा गिर गया, जिससे निवेशकों में गहरी चिंता फैल गई। यह गिरावट ऐसे समय में आई है, जब पाकिस्तान को भारत की ओर संभावित सैन्य कार्रवाई की चिंता सता रही है। मंगलवार शाम को पाकिस्तान के सूचना मंत्री अता उल्लाह तारड़ ने दावा किया कि उन्हें विश्वसनीय खुफिया जानकारी मिली है कि भारत अगले 24 से 36 घंटों के भीतर सैन्य कार्रवाई कर सकता है। इस बयान के बाद बाजार में और ज्यादा अनिश्चितता छा गई।

इस बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को सेना को किसी भी तरह की कार्रवाई के लिए खुली छूट दे दी है। पीएम मोदी ने शीर्ष रक्षा अधिकारियों के साथ एक बैठक में कहा कि भारत की जवाबी कार्रवाई का तरीका क्या होगा, इसके टारगेट क्या होंगे और इसका समय क्या होगा, इस प्रकार के ऑपरेशनल निर्णय लेने के लिए सैन्य बलों को खुली छूट है।

बुधवार सुबह 9:53 बजे, KSE-100 इंडेक्स 1,717.35 अंक या 1.5% गिरकर 113,154.83 पर आ गया, जो पिछले बंद 114,872.18 से काफी नीचे था। दोपहर 1:50 बजे तक बाजार में और तेज गिरावट आई और इंडेक्स 3,255.42 अंक या 2.83% की गिरावट के साथ कारोबार करता दिखा।


जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं। इसी के चलते पाकिस्तान के शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से लाल निशान में कारोबार दिख रहा है।

चेस सिक्योरिटीज के रिसर्च डायरेक्टर यूसुफ एम फारूक ने पाकिस्तान के अंग्रेजी अखबार 'द डॉन' को बताया, “पाकिस्तानी शेयर बाजार में गिरावट का मुख्य कारण अगले कुछ दिनों में भारत की ओर से संभावित सैन्य कार्रवाई की खबरें हैं।” वहीं एकेडी सिक्योरिटीज की फातिमा बुचा ने कहा, “सूचना मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद निवेशकों की चिंता और बढ़ गई है। शेयर बाजार स्पष्ट रूप से दबाव में है।”

ऑल कराची ताजिर इत्तेहाद एसोसिएशन के अध्यक्ष अतीक मीर ने कहा कि भारत के साथ तनाव के चलते सभी व्यापारिक क्षेत्रों में अनिश्चितता का माहौल है। उन्होंने “बाजार और शॉपिंग सेंटर्स में इस हफ्ते सामान्य कारोबार नहीं हो रहा। लोग अब व्यापार से ज्यादा इस बात को लेकर चिंतित हैं कि आगे क्या होगा।”

भारत की कड़ी प्रतिक्रिया

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए। इस आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ डिप्लोमैटिक संबंध घटा दिए हैं। इसके तहत पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों को भारत से निष्कासित किया गया। 1960 में हुई सिंधु जल समझौते को रद्द कर दिया दिया गया है। साथ ही अटारी लैंड ट्रांजिट पोस्ट को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Paras Defence shares: तिमाही नतीजों से पहले 10% उछला यह डिफेंस शेयर, डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट का हो सकता है ऐलान

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।