Credit Cards

घाटे में लिस्ट हुआ IPO, शेयर बेचने की लग गई होड़, पहले दिन 10% के घाटे में रहे निवेशक

Paramount Dye Tec IPO Listing: पैरामाउंट डाई टेक सिंथेटिक फाइबर के कचरे से धागे बनाती ही। इसका कारोबार बी2बी है। पंजाब के मनगढ़ और कूम खुर्द में इसके दो मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटीज हैं। इसके आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था। आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी हुए हैं। चेक करें कंपनी की कारोबार सेहत कैसी है और आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैसे करेगी?

अपडेटेड Oct 08, 2024 पर 8:16 PM
Story continues below Advertisement
Paramount Dye Tec IPO Listing: पैरामाउंट डाई टेक का ₹28.43 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक खुला था। आज इसके शेयरों की लिस्टिंग हुई है।

Paramount Dye Tec IPO Listing: धागे बनाने वाली पैरामाउंट डाई टेक के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर कमजोर एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 50 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 117 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 109.90 रुपये  पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को लिस्टिंग गेन की बजाय 6.07 फीसदी का घाटा हो गया। लिस्टिंग के बाद शेयर और टूट गए। टूटकर यह 104.40 रुपये (Paramount Dye Tec Share Price)  के लोअर सर्किट पर आ गया। फिर रिकवरी हुई लेकिन दिन के आखिरी में यह 105.25 रुपये पर बंद हुआ यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 10.04 फीसदी घाटे में हैं।

Paramount Dye Tec IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस

पैरामाउंट डाई टेक का ₹28.43 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 50.09 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 10.22 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 135.31 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 36.26 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 24.30 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी मैनुफैक्चरिंग यूनिट लगाने, कर्ज चुकाने और प्रमोटर के जमीन खरीदने के रजिस्ट्रेशन पर खर्च और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।


Paramount Dye Tec के बारे में

जनवरी 2014 में बनी पैरामाउंट डाई टेक सिंथेटिक फाइबर के कचरे से धागे बनाती ही। इसका कारोबार बी2बी है। पंजाब के मनगढ़ और कूम खुर्द में इसके दो मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटीज हैं। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2024 में इसे 3.54 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 23.68 करोड़ रुपये रेवेन्यू हासिल हुआ था। इस पर 16.27 करोड़ रुपये का कर्ज है। रिजर्व एंड सरप्लस में 30.30 करोड़ रुपये हैं।

Subam Papers IPO Listing: बढ़ते कर्ज वाली कंपनी की लिस्टिंग ने किया निराश, 6% डिस्काउंट पर एंट्री, फिर लोअर सर्किट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।