पतंजलि फूड्स लिमिटेड (Patanjali Foods) ने रुचि इथोपिया होल्डिंग्स लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी बेचने का निर्णय लिया है। कंपनी ने आज 16 मई को यह जानकारी दी। यह निर्णय इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड 2016 की धारा 31 के तहत नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की मुंबई बेंच द्वारा अप्रुव्ड रिजॉल्यूशन प्लान के हिस्से के रूप में लिया गया है। बता दें कि पतंजलि फूड्स लिमिटेड को पहले रुचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड के नाम से जाना जाता था।