Patel Engineering Stock Price: इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन सर्विसेज कंपनी पटेल इंजीनियरिंग के शेयर में 30 अगस्त को अच्छी खरीद हुई और शेयर की कीमत 7 प्रतिशत तक चढ़ी। कंपनी ने एक दिन पहले शेयर बाजारों को बताया कि उसने नवरत्न CPSE रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के साथ एक MoU साइन किया है। यह समझौता भारत और विदेश में हाइड्रो और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर कोलैबोरेशन के लिए है।
इस अपडेट के बाद पटेल इंजीनियरिंग का शेयर बीएसई पर सुबह बढ़त के साथ 54.76 रुपये पर खुला। इसके बाद इसमें पिछले बंद भाव से 7 प्रतिशत तक मजबूती आई और 57.40 रुपये का हाई हिट हुआ। कारोबार खत्म होने पर शेयर 57.24 रुपये पर सेटल हुआ। बीएसई पर शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 79 रुपये और निचला स्तर 41.99 रुपये है।
पटेल इंजीनियरिंग ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि MoU एक ऐसे सहयोगात्मक फ्रेकवर्क की रूपरेखा तैयार करता है, जो हाइड्रो और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को शुरू करने के लिए दोनों कंपनियों की ताकत और विशेषज्ञता को एक साथ लाएगा। यह समझौता दोनों कंपनियों को विभिन्न क्षमताओं में सहयोग के अवसरों का पता लगाने में सक्षम बनाएगा।
पटेल इंजीनियरिंग में प्रमोटर्स के पास 36.11% हिस्सेदारी
पटेल इंजीनियरिंग की शुरुआत 1949 में हुई थी। इसकी हाइड्रोपावर, इरीगेशन, टनल्स समेत हाइड्रोइलेक्ट्रिक और बांध यानि डैम प्रोजेक्ट्स के लिए अंडरग्राउंड वर्क्स में अच्छी मौजूदगी है। कंपनी में जून 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 36.11 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी के ज्यादातर क्लाइंट्स, सेंट्रल PSUs या राज्य सरकार की ऑर्गेनाइजेशंस हैं। यह अपने क्लाइंट्स के लिए 85 डैम, 40 हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट और 300 किलोमीटर से ज्यादा के टनल पूरे कर चुकी है।
जून तिमाही में मुनाफा 26% बढ़ा
Patel Engineering का अप्रैल-जून 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 25.81 प्रतिशत बढ़कर 48.17 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 38.29 करोड़ रुपये था। जून 2024 तिमाही में कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 1.52 प्रतिशत कम होकर 1,101.66 करोड़ रुपये पर आ गया। एक साल पहले यह 1,118.61 करोड़ रुपये था।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।