Lupin Stock Price: फार्मा कंपनी ल्यूपिन लिमिटेड के शेयरों में 30 अगस्त को 2 प्रतिशत की तेजी दिखी। दिन में 52 सप्ताह का नया हाई क्रिएट हुआ। अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने शेयर के लिए 'बाय' कॉल दी है। साथ ही टारगेट प्राइस बढ़ाकर 2,427 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह ल्यूपिन शेयर के 30 अगस्त को बीएसई पर बंद भाव से 8 प्रतिशत ज्यादा है।
ल्यूपिन शेयर सुबह बढ़त के साथ 2234.85 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से करीब 3 प्रतिशत तक चढ़ा और 2255.35 रुपये के हाई तक गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर है। कारोबार खत्म होने पर शेयर 2 प्रतिशत मजबूत होकर 2239.80 रुपये पर सेटल हुआ। शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 2,412.05 रुपये है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, शेयर ने 1 सितंबर 2023 को 52 सप्ताह का निचला स्तर 1,088.30 रुपये देखा था।
एक साल में Lupin शेयर की कीमत दोगुनी
30 जून 2024 तक ल्यूपिन में प्रमोटर्स के पास 46.98 प्रतिशत और पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 53.02 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 100 प्रतिशत मजबूत हुई है। ब्रोकरेज जेनेरिक दवाओं के अमेरिकी मार्केट को कंपनी की निकट-अवधि की आय के लिए एक मजबूत सपोर्ट के रूप में देख रही है। नोमुरा ने पिछले अनुमानों की तुलना में वित्त वर्ष 2025 में मीराबेग्रोन और वित्त वर्ष 2026 और 2027 में टोलवैप्टन से अधिक रेवेन्यू कॉन्ट्रीब्यूशंस को भी शामिल किया है। इससे वित्त वर्ष 2025 और 2026 के ईपीएस अनुमानों में क्रमशः 28 प्रतिशत और 54 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
जून तिमाही में मुनाफा 77% बढ़ा
ल्यूपिन का अप्रैल-जून 2024 तिमाही में शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 77.2 प्रतिशत बढ़कर 801.3 करोड़ रुपये हो गया। ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़कर 5,600.3 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 4,814 करोड़ रुपये था।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।