Patil Automation IPO Listing: ऑटोमेशन वेल्डिंग और लाइन ऑटोमेशन सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली पाटिल ऑटोमेशन के शेयरों की आज NSE SME पर धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 101 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹120 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी ₹155.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 29.17% का लिस्टिंग गेन (Patil Automation Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर यह ₹162.75 (Patil Automation Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया और इसी पर बंद भी हुआ यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 35.63% मुनाफे में हैं।
