Paytm में 8% तक चढ़ने का दम, UBS ने बढ़ाया टारगेट प्राइस, शेयर ने छुआ 52 वीक का फ्रेश हाई

Paytm Stock Price: एक सप्ताह में शेयर ने 10 प्रतिशत की तेजी देखी है। UBS को उम्मीद है कि पेटीएम वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही जनवरी-मार्च तक एडजस्टेड-EBITDA ब्रेकईवन को छू लेगी। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में Paytm को 930 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा हुआ

अपडेटेड Nov 28, 2024 पर 4:30 PM
Story continues below Advertisement
इससे पहले बर्नस्टीन ने पेटीएम के शेयर के लिए टारगेट प्राइस बढ़ाया था।

Paytm Stock Price: पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का शेयर आगे 8 प्रतिशत तक उछल सकता है। यह अनुमान इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म UBS Securities ने जताया है। ब्रोकरेज ने पेटीएम के ​शेयर के लिए टारगेट प्राइस 490 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह शेयर के 28 नवंबर को बीएसई पर बंद भाव से लगभग 8 प्रतिशत ज्यादा है। लेकिन UBS ने रेटिंग को 'न्यूट्रल' पर बरकरार रखा है।

ब्रोकरेज का मानना ​​है कि नए टारगेट प्राइस को तय करते हुए शेयर की कीमत में आए बड़े सुधार को ध्यान में रखा गया है। पेटीएम की ग्रोथ स्टोरी अब आशावादी हो गई है। यूबीएस को उम्मीद है कि पेटीएम वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही जनवरी-मार्च तक एडजस्टेड-EBITDA ब्रेकईवन को छू लेगी। इससे पहले बर्नस्टीन ने पेटीएम के शेयर के लिए टारगेट प्राइस बढ़ाया था।

शेयर 3.4 प्रतिशत तक उछला


28 नवंबर को Paytm के शेयर में तेजी है। शेयर बीएसई पर सुबह बढ़त के साथ 924.95 रुपये पर खुला। इसके बाद पिछले बंद भाव से 3.4 प्रतिशत चढ़कर 52 वीक के नए हाई 949.55 रुपये पर पहुंच गया। कारोबार बंद होने पर शेयर लगभग 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 927.50 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 59000 करोड़ रुपये के करीब है। पेटीएम का शेयर पिछले 6 महीनों में 171 प्रतिशत और 3 महीनों में 72 प्रतिशत चढ़ा है।

एक सप्ताह में शेयर ने लगभग 10 प्रतिशत की तेजी देखी है। बीएसई पर शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 1,102.35 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 734.95 रुपये है। सर्किट लिमिट 20 प्रतिशत है।

Amber Enterprises के लिए गोल्डमैन सैक्स ने घटाई रेटिंग, शेयर 2% लुढ़का

Paytm Q2 में आई मुनाफे में

जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में Paytm को 930 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा हुआ। एक साल पहले कंपनी 290.50 करोड़ रुपये के घाटे में थी। रेवेन्यू सालाना आधार पर 34 प्रतिशत घटकर 1,659 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो सितंबर 2023 तिमाही में 2,518 करोड़ रुपये था।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।