Paytm Stock Price: इंटरनेशनल ब्रोकरेज बर्नस्टीन ने पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस पर अपने बुलिश रुख को दोहराया है। बर्नस्टीन ने पेटीएम के शेयर के लिए टारगेट प्राइस को 750 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह बीएसई पर शेयर के 21 नवंबर के क्लोजिंग प्राइस से 18 प्रतिशत की तेजी का संकेत देता है। ब्रोकरेज ने कहा कि पेटीएम पर चर्चा ने एक नया मोड़ ले लिया है, जो फर्म के सरवाइवल रिस्क्स के बारे में चर्चा से फर्म के लिए बुल एंड बियर केस सिनेरियो की चर्चा में बदल गया है।
