Paytm share price: फिनटेक कंपनी पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयरों को आज 26 अगस्त को एक बार फिर बड़ा झटका लगा। कंपनी के शेयरों में आज 4.41 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 530.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक मार्केट रेगुलेटर सेबी ने विजय शेखर शर्मा और बोर्ड मेंबर्स को कारण बताओ नोटिस भेजा है। इस खबर के बीच कंपनी के शेयरों में बिकवाली देखी गई। आज की गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 33,731 करोड़ रुपये पर आ गया।
