Paytm Share Price: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयरों में आज 20 अगस्त को 1.5% से अधिक की तेजी देखने को मिली। इसके साथ ही कंपनी के शेयरों का भाव 1,247.60 रुपये पर पहुंच गया, जो अब इसका नया 52-वीक हाई स्तर है। पेटीएम के शेयरों में यह तेजी ऐसे समय में आई है, जब मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 5% से अधिक कर ली है।
मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने 11 अगस्त 2024 को एक ब्लॉक डील में पेटीएम के 26.31 लाख अतिरिक्त शेयर खरीदे, जो कंपनी की कुल इक्विटी का 0.41% है। इसके साथ ही म्यूचुअल फंड हाउस के पास पेटीएम के कुल 3.29 करोड़ शेयर हो गए,जो कंपनी की करीब 5.15 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।
इससे पहले, मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड के पास पेटीएम के 3.02 करोड़ शेयर या करीब 4.75% हिस्सेदारी थी। नई खरीद के बाद यह हिस्सा बढ़कर 5% के अहम डिस्क्लोजर स्तर को पार कर गया है, जो SEBI के SAST (Substantial Acquisition of Shares and Takeovers) रेगुलेशन, 2011 के तहत अनिवार्य है।
मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने अपनी कई स्कीमों के जरिए पेटीएम में यह हिस्सेदारी खरीदी है। इनमें मोतीलाल ओसवाल निफ्टी मिडकैप 100 ETF, मोतीलाल ओसवाल फोकस्ड फंड, मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड, मोतीलाल ओसवाल फ्लेक्सी कैप फंड, मोतीलाल ओसवाल ELSS टैक्स सेवर फंड, मोतीलाल ओसवाल बैलेंस्ड एडवांटेज फंड, मोतीलाल ओसवाल निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स फंड और मोतीलाल ओसवाल निफ्टी 500 इंडेक्स फंड आदि शामिल हैं।
यह कदम ऐसे समय में आया है जब फिनटेक और डिजिटल कंपनियों में निवेशकों की रुचि दोबारा बढ़ रही है। हालांकि, Paytm अब भी कड़े रेगुलेटरी माहौल और तेज कॉम्पिटीशन का सामना कर रहा है।
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
Paytm ने हालिया जून तिमाही के दौरान में मजबूत टर्नअराउंड दिखाया। कंपनी ने जून तिमाही के दौरान 122.5 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी 839 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी। वहीं कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू जून तिमाही में 28 फीसदी बढ़कर 1,917 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 1,502 करोड़ रुपये रहा था।
पेटीएम ने बताया कि उसे सब्सक्रिप्शन-बेस्ड मर्चेंट्स की संख्या बढ़ने, GMV (ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू) में इजाफा और फाइनेंशियल सर्विसेज डिस्ट्रीब्यूशन से बेहतर इनकम के चलते अपना रेवेन्यू बढ़ाने में मदद मिली।
दोपहर 12.15 बजे के करीब, पेटीएम के शेयर एनएसई पर 1.53 फीसदी की तेजी के साथ 1,244.90 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 22.44 फीसदी की तेजी आई है। वहीं पिछले एक साल में यह अपने निवेशकों को 117% का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।