Get App

Paytm के शेयर पिछले एक महीने में 15% से ज्यादा भागे, जानिए शेयरों में तेजी की क्या है वजह

Paytm Share Price: अगर हम जून तिमाही की बात करें तो अप्रैल से जून के बीच Paytm के शेयर 18% चढ़े हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 21, 2022 पर 6:37 AM
Paytm के शेयर पिछले एक महीने में 15% से ज्यादा भागे, जानिए शेयरों में तेजी की क्या है वजह
जून तिमाही में कंपनी की GMV सालाना आधार पर दोगुना से ज्यादा बढ़कर 2.96 लाख करोड़ पर पहुंच गई है

Paytm Share Price: पेटीएम की लिस्टिंग को लेकर जितनी धूम थी उसके शेयरों का प्रदर्शन उतना ही खराब रहा है। हालांकि पिछले कुछ समय से इसके शेयरों में तेजी लौटी है। Paytm के शेयर पिछले एक महीने में 15.27% चढ़ गए हैं। अगर हम जून तिमाही की बात करें तो अप्रैल से जून के बीच Paytm के शेयर 18% चढ़े हैं। हालांकि बुधवार को Paytm के शेयरों में गिरावट रही। कारोबार के अंत में Paytm 0.19% की मामूली गिरावट के साथ 736 रुपए पर बंद हुए हैं।

Paytm के शेयरों में तेजी की वजह

पेटीएम की पेरेंट कंपनी One97 Communications ने बताया है कि फॉरेन पोर्टफोलियो इनवेस्टर्स (FPIs) और म्यूचुअल फंड्स ने Paytm में अपना निवेश बढ़ाया है। फिस्कल ईयर 2022-23 के जून तिमाही के शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक Paytm में FPIs की संख्या 54 से बढ़कर 83 हो गई है और कंपनी में FPI की कुल होल्डिंग मार्च तिमाही से 2,86,80,948 शेयरों से बढ़कर 3,53,72,428 शेयरों की हो गई है।

यानि 30 जून 2022 को समाप्त तिमाही में कंपनी में FPIs की होल्डिंग 4.42 फीसदी से बढ़कर 5.45 फीसदी पर बढ़ गई है। इसी तरह 30 जून 2022 के समाप्त तिमाही में One97 Communications में म्यूचुअल फंड निवेशकों की संख्या 3 से बढ़कर 19 हो गई है और कंपनी में इनका निवेशक मार्च के 68,19,790 शेयरों से बढ़कर 74,02,309 शेयर पहुंच गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें