Paytm Share Price: पेटीएम की लिस्टिंग को लेकर जितनी धूम थी उसके शेयरों का प्रदर्शन उतना ही खराब रहा है। हालांकि पिछले कुछ समय से इसके शेयरों में तेजी लौटी है। Paytm के शेयर पिछले एक महीने में 15.27% चढ़ गए हैं। अगर हम जून तिमाही की बात करें तो अप्रैल से जून के बीच Paytm के शेयर 18% चढ़े हैं। हालांकि बुधवार को Paytm के शेयरों में गिरावट रही। कारोबार के अंत में Paytm 0.19% की मामूली गिरावट के साथ 736 रुपए पर बंद हुए हैं।