Paytm Shares: मोबाइल सर्विसेज और डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम के शेयरों में आज एक बड़ी ब्लॉक डील के चलते भारी गिरावट आई। इस ब्लॉक डील के तहक पेटीएम के 1.7 करोड़ शेयरों यानी कि 4.1 फीसदी इक्विटी का लेन-देन हुआ है। यह खरीदारी और बिकवाली किसने की, इसका खुलासा तो नहीं हुआ है लेकिन अलीबाबा ग्रुप की सब्सिडरी ऐंटफिन अपनी हिस्सेदारी हल्की करने वाली थी। इस ब्लॉक डील के चलते पेटीएम के शेयर इंट्रा-डे में बीएसई पर 5 फीसदी टूटकर 823.10 रुपये पर आ गए। निचले स्तर पर खरीदारी के चलते रिकवरी हुई और यह 1.23 फीसदी की गिरावट के साथ 856.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
