Get App

Paytm के शेयरों ने फिर तोड़ा निवेशकों का दिल, जानिए क्या है बिकवाली की वजह

चीन के अरबपति जैक मा की कंपनी एंट ग्रुप की इनवेस्टमेंट इकाई Antfin (Netherlands) Holding BV ने पेटीएम के शेयरों में 3.59 फीसदी हिस्सेदारी बेची थी। यह डील 2039 करोड़ रुपए में हुई थी। Antfin ने 895.20 रुपए प्रति शेयर के औसत भाव से 2.27 करोड़ शेयर ओपन मार्केट में बेचे थे

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 28, 2023 पर 3:38 PM
Paytm के शेयरों ने फिर तोड़ा निवेशकों का दिल, जानिए क्या है बिकवाली की वजह
दूसरी तरफ सोसयटे जेनराली और मॉर्गन स्टैनली ने Paytm में कुल 1.57 फीसदी हिस्सेदारी ली है

Paytm Share Price: पेटीएम की मालिकाना कंपनी One 97 Communications के शेयर आज 28 अगस्त को 3 फीसदी तक टूट गए। इससे पहले खबर आई थी कि चीन की एंट ग्रुप (Ant Group) विजय शेखर शर्मा की फिनटेक कंपनी में और हिस्सेदारी बेचने वाली है। दोपहर 1 बजे Paytm के शेयर 2.37 फीसदी नीचे 877.90 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे।

Paytm के शेयर किसने खरीदा, किसने बेचा

चीन के अरबपति जैक मा की कंपनी एंट ग्रुप की इनवेस्टमेंट इकाई Antfin (Netherlands) Holding BV ने पेटीएम के शेयरों में 3.59 फीसदी हिस्सेदारी बेची थी। यह डील 2039 करोड़ रुपए में हुई थी। Antfin ने 895.20 रुपए प्रति शेयर के औसत भाव से 2.27 करोड़ शेयर ओपन मार्केट में बेचे थे।

वहीं दूसरी तरफ सोसयटे जेनराली और मॉर्गन स्टैनली ने Paytm में कुल 1.57 फीसदी हिस्सेदारी ली है। सोसायटे जेनराली ने पेटीएम में 59.87 लाख शेयर खरीदे हैं। जबकि मॉर्गन स्टैनली एशिया सिंगापुर ने 39.96 लाख शेयर ओपन मार्केट से खरीदे थे। दोनों कंपनियों के लिए औसत शेयर प्राइस 895.20 रुपए रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें