Paytm Share Price: पेटीएम की मालिकाना कंपनी One 97 Communications के शेयर आज 28 अगस्त को 3 फीसदी तक टूट गए। इससे पहले खबर आई थी कि चीन की एंट ग्रुप (Ant Group) विजय शेखर शर्मा की फिनटेक कंपनी में और हिस्सेदारी बेचने वाली है। दोपहर 1 बजे Paytm के शेयर 2.37 फीसदी नीचे 877.90 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे।