Get App

Paytm Share Price: कारोबार शुरू होते ही 5% उछला, लगा अपर सर्किट

Paytm Share Price: Paytm शेयर में बढ़त की पहली वजह है कि कंपनी ने एक्सिस बैंक को नोडल बैंक बनाया है। इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से राहत है और वह यह कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक का ऑपरेशन बंद करने के लिए समयसीमा को 29 फरवरी से बढ़ाकर 15 मार्च कर दिया गया है। पेटीएम का मार्केट कैप बीएसई पर 22773 करोड़ रुपये हो गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 19, 2024 पर 9:52 AM
Paytm Share Price: कारोबार शुरू होते ही 5% उछला, लगा अपर सर्किट
ब्रोकर्स का कहना है कि कई HNI और स्मॉल इनवेस्टर्स ट्रेडिंग में दांव लगाने के मकसद से पिछले हफ्ते पेटीएम में बड़े पैमाने पर निवेश कर चुके हैं।

Paytm Share Price: पेटीएम के शेयरों में 19 फरवरी को कारोबार शुरू होते ही बढ़त देखने को मिली। शेयर बाजार खुलते ही पेटीएम के शेयरों में 5 प्रतिशत की तेजी आई और अपर सर्किट लग गया। बीएसई पर शेयर 358.55 रुपये पर खुला, जो कि इसका अपर प्राइस बैंड है। कंपनी ने एक ओर जहां एक्सिस बैंक (Axis Bank) को नोडल बैंक बनाया है, वहीं रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) का ऑपरेशन बंद करने के लिए समयसीमा बढ़ाकर 15 मार्च कर दी है, जो पहले 29 फरवरी थी।

हालांकि, ब्रोकर्स का कहना है कि यह उछाल ज्यादा टिकाऊ नहीं रहेगा। पेटीएम ने 16 फरवरी को बताया था कि पेटीएम क्यूआर (Paytm QR), साउंडबॉक्स और कार्ड मशीन 15 मार्च के बाद भी काम करना जारी रखेंगे। पेटीएम के जरिये डिजिटल पेमेंट स्वीकार करने वाले मर्चेंट्स एक्सिस बैंक की मदद से ऐसा करना जारी रखेंगे। एक्सिस बैंक इसमें नोडल बैंक की भूमिका निभाएगा। कंपनी का स्टॉक 16 फरवरी को 5 पर्सेंट की बढ़त के साथ 341.30 रुपये पर बंद हुआ था। एक्सिस बैंक को नोडल बैंक बनाने और रिजर्व बैंक द्वारा समयसीमा बढ़ाने की खबर शेयर बाजार बंद होने के बाद आई थी।

ब्रोकर्स का कहना है कि कई हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (HNIs) और स्मॉल इनवेस्टर्स ने पिछले हफ्ते ट्रेडिंग में दांव लगाने के मकसद से पेटीएम में बड़े पैमाने पर निवेश कर चुके हैं। हालांकि, कंपनी को लेकर लॉन्ग टर्म चिंताओं की वजह से इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स कंपनी के शेयरों में खरीदारी से बच सकते हैं।

पेटीएम शेयर के लिए निवेशक कब अपनाएं बिक्री की रणनीति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें