Paytm Share Price: पेटीएम के शेयरों में 19 फरवरी को कारोबार शुरू होते ही बढ़त देखने को मिली। शेयर बाजार खुलते ही पेटीएम के शेयरों में 5 प्रतिशत की तेजी आई और अपर सर्किट लग गया। बीएसई पर शेयर 358.55 रुपये पर खुला, जो कि इसका अपर प्राइस बैंड है। कंपनी ने एक ओर जहां एक्सिस बैंक (Axis Bank) को नोडल बैंक बनाया है, वहीं रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) का ऑपरेशन बंद करने के लिए समयसीमा बढ़ाकर 15 मार्च कर दी है, जो पहले 29 फरवरी थी।