Get App

Paytm से जुड़ा एक और अहम अपडेट, अब 10% कर दी है ये लिमिट

2 फरवरी को एनएसई पर पेटीएम का शेयर 487.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ एक कारोबारी हफ्ते के भीतर ही पेटीएम के शेयर में 35 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखे को मिली है पेटीएम का एनएसई पर 52 वीक हाई प्राइज 998.30 रुपये है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 04, 2024 पर 9:14 AM
Paytm से जुड़ा एक और अहम अपडेट, अब 10% कर दी है ये लिमिट
रिजर्व बैंक ने Paytm Payments Bank पर तत्काल प्रभाव से नए कस्टमर जोड़ने पर रोक लगा दी है।

Paytm Share: पेटीएम (Paytm) के शेयर में भूचाल मचा हुआ है। भारतीय रिजर्व बैंक के एक्शन के बाद से ही पेटीएम का शेयर (Paytm Share) लोअर सर्किट में देखने को मिल रहा है। वहीं अब पेटीएम को लेकर एक और अहम अपडेट सामने आया है। दरअसल, पेटीएम के शेयर की डेली लिमिट में बदलाव किया गया है। स्टॉक एक्सचेंज बीएसई ने पेटीएम शेयर की डेली लिमिट को अब घटाकर 10 फीसदी कर दिया है, पहले यह 20 फीसदी था।

Paytm Share में इतनी गिरावट

लगातार दो सेशन में पेटीएम के शेयर में 20-20 फीसदी का लोअर सर्किट देखने को मिला है। जिसके कारण पेटीएम का शेयर 760 रुपये के भाव से 487 रुपये तक आ चुका है। ऐसे में शेयर प्राइज में दो सेशन के भीतर ही 270 रुपये से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। जिसके बाद अब बीएसई की ओर से शेयर के डेली लिमिट को 20 फीसदी से हटाकर 10 फीसदी कर दिया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें