Paytm Stocks: पेटीएम के शेयरों में 5% की जगह क्यों 10% का लगा अपर सर्किट? यहां जानें कारण

Paytm Shares Price: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) के शेयरों में शुक्रवार 7 जून को 10% की तूफानी तेजी आई। कंपनी के शेयरों में यह तेजी ऐसे दिन आई है, जब उसके अपर सर्किट सीमा को पहले के 5% से बढ़ाकर 10% कर दिया गया है। NSE पर पेटीएम के शेयर 10% की तेजी के साथ 381.30 रुपये पर कारोबार कर रहा थे

अपडेटेड Jun 07, 2024 पर 11:48 PM
Story continues below Advertisement
Paytm Shares Price: पेटीएम के शेयरों में इस साल करीब 40.98% की गिरावट आ चुकी है

Paytm Shares Price: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) के शेयरों में शुक्रवार 7 जून को 10% की तूफानी तेजी आई। कंपनी के शेयरों में यह तेजी ऐसे दिन आई है, जब उसके अपर सर्किट सीमा को पहले के 5% से बढ़ाकर 10% कर दिया गया है। सुबह करीब 11 बजे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर पेटीएम का शेयर 10% की तेजी के साथ 381.30 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। NSE ने कहा कि पेटीएम के प्राइस बैंड को बदल दिया गया है, जो 7 जून 2024 से प्रभावी हो गया है।

बता दें कि पेटीएम के शेयरों की सर्किट सीमा को हाल ही में 10% से घटाकर 5% कर दिया गया था। यह कदम पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से हुई एक कार्रवाई के बाद उठाया गया था। RBI ने विभिन्न नियामकीय निर्देशों का पालन नहीं करने को लेकर पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर प्रतिबंध लगाए थे। इसके बाद पेटीएम के शेयरों में भारी उठापटक देखने को मिला था, जिसके देखते हुए एक्सचेजों ने इसके शेयर सर्किट सीमा को घटाकर 5% कर दिया था।

बता दें कि किसी भी शेयर की सर्किट सीमा को स्टॉक एक्सचेंज तय करते हैं। ऐसा किसी भी स्टॉक में भारी उतार-चढ़ाव को रोकने के उद्देश्य से किया जाता है। सर्किट सीमा का मतलब होता है कि शेयर किसी एक दिन में न ही इसकी निचली सीमा से नीचे नहीं गिर सकता है और न ही ऊपरी सीमा से ऊपर उठ सकता है।


पेटीएम के शेयरों में इस साल की शुरुआत से अबतक करीब 40.98 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। इस गिरावट के पीछे मुख्य वजह पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर लगे प्रतिबंध हैं। वहीं पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव करीब 47.55 फीसदी गिरा है।

पेटीएम के अलावा भारत डायनेमिक्स, एथर इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान जिंक, कोचीन शिपयार्ड सहित कई अन्य शेयरों के भी सर्किट सीमा में NSE ने बदलाव किया है।

इस बीच एक दूसरी खबर में, पेटीएम की यूपीआई (यूनाइटेड पेमेंट इंटरफेस) मार्केट में लगातार चौथे महीने हिस्सेदारी घटी है। NPCI की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, इस साल मई में हुए कुल UPI ट्रांजैक्शन में पेटीएम की हिस्सेदारी 8.1% थी, जो जनवरी 2024 में 13% थी।

यह भी पढ़ें- RBI Repo Rate: आरबीआई ने लगातार 8वीं बार रेपो रेट में नहीं किया बदलाव, चुनाव के बाद भी EMI पर नहीं मिली राहत

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Jun 07, 2024 2:45 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।