Get App

Paytm के शेयर में आया भूचाल, 20% की दिखी गिरावट, 152 रुपये टूटा

आज पेटीएम के शेयर में गिरावट देखने को मिली है बाजार खुलते ही पेटीएम के शेयर में 20 फीसदी का लोअर सर्किट देखने को मिला है जिसके कारण शेयर की कीमतें करीब 152 रुपये टूट गई

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 01, 2024 पर 10:21 AM
Paytm के शेयर में आया भूचाल, 20% की दिखी गिरावट, 152 रुपये टूटा
पेटीएम के शेयर में आई भारी गिरावट

Paytm Share Price: आज पेटीएम के शेयर में गिरावट देखने को मिली है। बाजार खुलते ही पेटीएम के शेयर में 20 फीसदी का लोअर सर्किट देखने को मिला है। जिसके कारण शेयर की कीमतें करीब 152 रुपये टूट गई। 31 जनवरी बुधवार को पेटीएम के शेयर का क्लोजिंग प्राइज एनएसई पर 761.20 रुपये रहा है। वहीं आज अंतरिम बजट के दिन शेयर की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है और शेयर लोअर सर्किट पर ओपन हुआ है। शेयर की कीमतों में फिलहाल 152.20 रुपये (19.99%) की गिरावट के साथ 609 रुपये पर लोअर सर्किट लगा हुआ है। ऐसे में आइए जानते हैं कि ऐसी क्या वजह रही, जिसके कारण पेटीएम में ये भूचाल आया है...

इस वजह से आई गिरावट

दरअसल, पेटीएम के शेयर में ये गिरावट भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के एक फैसले के बाद आई है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर प्रमुख व्यावसायिक प्रतिबंध लगाए, जिसमें नई जमा स्वीकार करने और क्रेडिट लेनदेन करने पर प्रतिबंध शामिल है। इसके अगले दिन यानी आज ही मार्केट में उसका रिएक्शन देखने को मिला। हालांकि ये पहला मौका नहीं है, जब आरबीआई की ओर से पेटीएम पर ऐसा कोई बैन लगाया गया हो, इससे पहले, 11 मार्च 2022 को केंद्रीय बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को नए ग्राहक जोड़ने से रोक दिया था।

इस तारीख से लागू होगा आदेश

आरबीआई के मुताबिक, पेटीएम पेमेंट्स बैंक को किसी भी ग्राहक खाते में नई जमा स्वीकार करने, क्रेडिट लेनदेन या टॉप-अप करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसमें प्रीपेड उपकरण, वॉलेट, FASTags और NCMC कार्ड भी शामिल हैं। आरबीआई का कहना है कि यह आदेश 29 फरवरी 2024 के बाद लागू होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें