Paytm Share Price: आज पेटीएम के शेयर में गिरावट देखने को मिली है। बाजार खुलते ही पेटीएम के शेयर में 20 फीसदी का लोअर सर्किट देखने को मिला है। जिसके कारण शेयर की कीमतें करीब 152 रुपये टूट गई। 31 जनवरी बुधवार को पेटीएम के शेयर का क्लोजिंग प्राइज एनएसई पर 761.20 रुपये रहा है। वहीं आज अंतरिम बजट के दिन शेयर की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है और शेयर लोअर सर्किट पर ओपन हुआ है। शेयर की कीमतों में फिलहाल 152.20 रुपये (19.99%) की गिरावट के साथ 609 रुपये पर लोअर सर्किट लगा हुआ है। ऐसे में आइए जानते हैं कि ऐसी क्या वजह रही, जिसके कारण पेटीएम में ये भूचाल आया है...