Credit Cards

Paytm Vs MobiKwik : जानिए किसमें कितना है दम, कहां होगी कमाई

Paytm Vs Mobikwik : दोनों कंपनियों का आय पर नजर डालें तो Paytm की आय 1422 करोड़ रुपए है वहीं, Mobiquik की आय 875 करोड़ रुपए है। दोनों कंपनियों के मंथली एक्टिव यूजर्स की बात करें तो Paytm के मंथली एक्टिव यूजर्स की संख्या 9.1 करोड़ है। वहीं, Mobiquik के मंथली एक्टिव यूजर्स की संख्या 1.6 करोड़ है

अपडेटेड Jan 15, 2025 पर 3:16 PM
Story continues below Advertisement
Paytm के कारोबार पर नजर डालें तो ये कंपनी UPI में अच्छी ग्रोथ हासिल कर रही है। कंपनी लेंडिंग, टिकटिंग और इंश्योरेंस में मौजूद है। बड़े बैंकों का साथ इसका करार है

Paytm Vs MobiKwik : ऑनलाइन पेमेंट स्पेस में इन दिनों तगड़ा कंपिटीशन देखने को मिल रहा है। Paytm और Mobikwik एक दूसरे के आमने-सामने हैं। UPI में किसकी ग्रोथ ज्यादा अच्छी है, PPI वॉलेट में किसके पास अधिक मार्केट शेयर है..इस तरह के तमाम आंकड़े आ रहे हैं। आइए देखते है कि Paytm Vs Mobikwik में कौन ज्यादा दमदार दिख रहा है। सबस पहले मार्केट कैप की बात करें तो Paytm की मार्केट कैप 53000 करोड़ रुपए है। वहीं, Mobikwik की मार्केट कैप 4100 करोड़ रुपए है। प्राइस टू सेल्स रेशियो पर नजर डालें तो Paytm के लिए यह 4.5 गुना और Mobikwik के लिए 6.29 गुना है।

Paytm का GMV 18.3 लाख करोड़ रुपए

दोनों कंपनियों का आय पर नजर डालें तो Paytm की आय 1422 करोड़ रुपए है वहीं, Mobiquik की आय 875 करोड़ रुपए है। दोनों कंपनियों के मंथली एक्टिव यूजर्स की बात करें तो Paytm के मंथली एक्टिव यूजर्स की संख्या 9.1 करोड़ है। वहीं, Mobikwik के मंथली एक्टिव यूजर्स की संख्या 1.6 करोड़ है। Paytm का GMV 18.3 लाख करोड़ रुपए है। वहीं, Mobikwik का GMV 4.7 लाख करोड़ रुपए है।


Paytm का शेयर अपने लाइफ हाई से 55 फीसदी नीचे

दोनों कंपनियों के मर्चेंट बेस की बात करें तो Paytm का मर्चेंट बेस 4 करोड़ और Mobikwik का मर्चेंट बेस 40 लाख है। Paytm का शेयर अपने लाइफ हाई से 55 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं, Mobikwik लाइफ हाई से 28 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है।

Budget 2025: बजट से पहले आज सरकारी बैंक प्रमुखों की वित्त मंत्रालय में अहम बैठक,ऐक्शन में सरकारी बैंकों के शेयर

Paytm: निवेशकों को बड़ा दर्द

Paytm के रिटर्न पर नजर डालें तो यह स्टॉक अपने आईपीओ प्राइस से 55 फीसदी नीचे चल रहा है। 1 साल में इस शेयर ने 13 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, 6 महीने में इस शेयर में 72 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। जबकि पिछले 1 महीने में इस शेयर ने 20 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है।

Paytm Vs Mobikwik : किसमें कितना दम

Paytm के कारोबार पर नजर डालें तो ये कंपनी UPI में अच्छी ग्रोथ हासिल कर रही है। कंपनी लेंडिंग, टिकटिंग और इंश्योरेंस में मौजूद है। बड़े बैंकों का साथ इसका करार है। Mobikwik की बात करें तो PPI वॉलेट में इसकी 23 फीसद बाजार हिस्सेदारी है। कंपनी पर्सनल समेत दूसरे लोन देने की तैयारी में है। इसका वैल्युएशन आकर्षक है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।