Credit Cards

Budget 2025: बजट से पहले आज सरकारी बैंक प्रमुखों की वित्त मंत्रालय में अहम बैठक,ऐक्शन में सरकारी बैंकों के शेयर

Union Budget 2025 : इस बैठक में PM जनधन और PM जीवन ज्योति योजना पर भी चर्चा होगी। इसमें PM सुरक्षा बीमा योजना की प्रोग्रेस रिपोर्ट पर भी चर्चा होने वाली है। इसके साथ ही इस बैठक में स्टैंडअप इंडिया और PM स्वनिधि स्कीम की भी समीक्षा होगी

अपडेटेड Jan 15, 2025 पर 12:08 PM
Story continues below Advertisement
इस खबर के चलते आज सरकारी बैंक शेयर फोकस में हैं। SBI, CANARA BANK, BK BARODA, PNB और UNION BANK में अच्छा ऐक्शन देखने को मिल रहा है

Budget 2025 : बजट से पहले आज सरकारी बैंक प्रमुखों से वित्त मंत्रालय की अहम बैठक होगी। इस बैठक का एजेंडा क्या होगा ये बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के इकोनॉमिक पॉलिसी एडिटर लक्ष्मण रॉय ने कहा कि बजट से पहले सरकारी बैंक प्रमुखों की वित्त मंत्रालय में बैठक होगी। इसमें फाइनेंशियल इन्क्लूजन और फ्लैगशिप स्कीम की समीक्षा होगी। ये बैठक फाइनेंशियल सर्विसेज डिपार्टमेंट के सचिव की अध्यक्षता में होगी।

इस बैठक में PM जनधन और PM जीवन ज्योति योजना पर भी चर्चा होगी। इसमें PM सुरक्षा बीमा योजना की प्रोग्रेस रिपोर्ट पर भी चर्चा होने वाली है। इसके साथ ही इस बैठक में स्टैंडअप इंडिया और PM स्वनिधि स्कीम की भी समीक्षा होगी।

इस खबर के चलते आज सरकारी बैंक शेयर फोकस में हैं। SBI, CANARA BANK, BK BARODA, PNB और UNION BANK में अच्छा ऐक्शन देखने को मिल रहा है। NSE पर एसबीआई का शेयर 7.35 रुपए यानी 0.98 फीसदी की बढ़त के साथ 755 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 758.90 रुपए है। वहीं, इसका 52 वीक हाई 912 रुपए है। 1 हफ्ते में इस शेयर में 2.04 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, 1 साल में ये शेयर 18.09 फीसदी भागा है।


CANARA BANK भी 1.61 रुपए यानी 1.73 फीसदी की बढ़त के साथ 95 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 95.67 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई 128.90 रुपए है। 1 साल में ये शेयर 1.85 फीसदी भागा है। वहीं, 3 साल में इसने 108.13 फीसदी रिटर्न दिया है। BK BARODA भी 0.64 रुपए यानी 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 225 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का हाई 225.89 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 3,622,384 शेयर और मार्केट कैप 116,117 करोड़ रुपए है।

Union Budget : बजट में केमिकल सेक्टर के लिए बड़ा बूस्ट संभव, मिल सकता है इंसेंटिव

PNB और UNION BANK में भी तेजी देखने को मिल रही है। पीएनबी 1.23 रुपए यानी 1.25 फीसदी की बढ़त के साथ 99.66 रुपए पर दिख रहा है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यू 9,894,644 शेयर के आसपास है। UNION BANK भी 2.44 रुपए यानी 2.34 फीसदी की बढ़त के साथ 106 रुपए के पार दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 107 रुपए है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।