PB FINTEC share price : PB FINTEC का शेयर आज बाजार के फोकस में है। बीमा सुगम की सभी जिम्मेदारियां IRDAI बीमा इंडस्ट्री को सौंप सकता है। इस एक्सक्लूसिव खबर के साथ CNBC-TV18 के यश जैन ने कहा कि आज PB फिनटेक फोकस में है। सूत्रों के मुताबिक DFS यानि डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज बीमा सुगम की सभी जिम्मेदारियां छीन सकता है। DFS ये सभी जिम्मेदारियां बीमा इंडस्ट्री को सौंपने सकता है। सूत्रों के मुताबिक DFS की ओर से IRDAI निर्देश जारी कर सकता है। DFS बीमा सुगम के ऑपरेशन में IRDAI का हस्तक्षेप नहीं चाहता।