PB Fintech Share Block Deal: पॉलिसीबाजार की पैरेंट कंपनी, पीबी फिनटेक के शेयरों में आज शेयर मार्केट से खुलने से पहले ही एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली। इस ब्लॉक डील के जरिए कंपनी के करीब 80 लाख शेयर बेचे गए, जो इसकी करीब 1.75 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। माना जा रहा है कि इन शेयरों को इनवेस्टमेंट फर्म, 'टेनसेंट क्लाउड यूरोप' ने बेचा है। हालांकि डील की सटीक वैल्यू की जानकारी अभी तक नहीं हुआ है। मनीकंट्रोल इस डील में शामिल सभी पक्षों की तुरंत पहचान नहीं कर सका। इस ब्लॉक डील के बाद पीबी फिनटेक के शेयर आज शुरुआती कारोबार में 2 फीसदी से अधिक उछल गए।