PB Fintech के शेयरों में आज 28 नवंबर को करीब 1 फीसदी की तेजी देखी गई। हालांकि, इस समय यह स्टॉक लाल निशान पर ट्रेड कर रहा है। यह स्टॉक 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 820.30 रुपये के भाव पर है। दरअसल, कंपनी ने पॉलिसीबाजार में 350 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया है। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि इस इनवेस्टमेंट के बदले में पॉलिसी बाजार के इंश्योरेंस ब्रोकर पीबी फिनटेक को लगभग 58 लाख शेयर बेचेंगे।
इनवेस्टमेंट से जुड़ी डिटेल
कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि पीबी फिनटेक वित्त वर्ष 2023-24 और 2024-25 के दौरान एक या अधिक किस्तों में इस पूरी धनराशि को लगाएगी। फाइलिंग में कहा गया है, "कंपनी ने 349,99,99,904 रुपये का निवेश किया है, जिसके बदले पॉलिसी बाजार के 593 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर 10 रुपये के 58,04,311 इक्विटी शेयर आवंटित किए गए हैं।"
इस निवेश से पॉलिसी बाजार की वित्तीय स्थिति मजबूत होने की उम्मीद है। पीबी फिनटेक ने शेयर बाजारों को जानकारी दी, 'इस निवेश से कंपनी अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी पॉलिसी बाजार की फाइनेंशियल हेल्थ को मजबूत कर सकेगी, जिससे वह अपने सामान्य ऑपरेटिंग खर्चों को पूरा कर सकेगी और ब्रांड जागरूकता, ऑफिस प्रेजेंस और स्ट्रैटेजिक इनीशिएटिव्स को बढ़ा सकेगी।'
ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने 6 नवंबर को जारी एक रिपोर्ट में 1,010 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ पीबी फिनटेक स्टॉक को 'Buy' रेटिंग दी है। पीबी फिनटेक स्टॉक ने पिछले छह महीनों में 35.46 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इसी अवधि में बेंचमार्क निफ्टी 50 इंडेक्स ने 6.43 फीसदी का रिटर्न दिया है।
पॉलिसी बाज़ार की पेरेंट कंपनी ने सितंबर में समाप्त तिमाही में 21 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट लॉस दर्ज किया। यह एक साल पहले बताए गए 187 करोड़ रुपये के नुकसान से 89 फीसदी कम है। हालांकि, तिमाही आधार पर जून तिमाही में कंपनी का नेट लॉस 12 करोड़ रुपये से 75 फीसदी बढ़ गया।
ऑपरेटिंग रेवेन्यू में उछाल के कारण सालाना आधार पर घाटा कम हुआ क्योंकि स्टार्टअप ने तिमाही में कंट्रीब्यूशन मार्जिन और रिन्यूअल रेट में हेल्दी ग्रोथ दर्ज की। कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में सालाना 42 फीसदी की बढ़त देखी गई और यह 812 करोड़ रुपये हो गया। कोर ऑनलाइन रेवेन्यू 597 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 46 फीसदी अधिक है।