Credit Cards

PC Jeweller Shares: स्टॉक स्प्लिट के ऐलान पर शेयर रॉकेट, अपर सर्किट पर ही थमी स्पीड

PCJ Shares: पीसी ज्वैलर ने करीब सात साल पहले बोनस इश्यू का ऐलान किया था और अब यह पहली बार स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है जिसकी रिकॉर्ड डेट फिक्स हो चुकी है। इसके चलते आज पीसी ज्वैलर के शेयरों ने आज फिर स्पीड पकड़ी और उठा-पटक के साथ आखिरकार अपर सर्किट पर पहुंच गया और इसी अपर सर्किट पर बंद भी हुआ है

अपडेटेड Nov 29, 2024 पर 7:38 PM
Story continues below Advertisement
PCJ Shares: दिग्गज ज्वैलरी रिटेलर पीसी ज्वैलर्स अपने शेयरों को तोड़ने जा रही है। इस ऐलान के एक दिन बाद आज फिर शेयरों ने स्पीड पकड़ी और उठा-पटक के साथ आखिरकार अपर सर्किट पर पहुंच गया और इसी अपर सर्किट पर बंद भी हुआ है।

PCJ Shares: दिग्गज ज्वैलरी रिटेलर पीसी ज्वैलर अपने शेयरों को तोड़ने जा रही है। इस ऐलान के एक दिन बाद आज फिर शेयरों ने स्पीड पकड़ी और उठा-पटक के साथ आखिरकार अपर सर्किट पर पहुंच गया और इसी अपर सर्किट पर बंद भी हुआ है। इस महीने इसके शेयर 4 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं लेकिन इस साल यह करीब 251 फीसदी ऊपर चढ़ा है। आज की बात करें तो दिन के आखिरी में यह 5 फीसदी के अपर सर्किट 163.45 रुपये के भाव (PC Jewellers Share Price) पर बंद हुआ है।

किस रेश्यो में टूट रहे हैं PCJ के शेयर

पीसी ज्वैलर्स ने 28 नवंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में जो जानकारी दी, उसके मुताबिक इसके 10 रुपये की फेस वैल्यू एक शेयर को 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयर वाले 10 शेयरों में बांटा जाएगा। इसकी रिकॉर्ड डेट भी फिक्स की जा चुकी है और इसे 16 दिसंबर को तय किया गया है। पीसी ज्वैलर्स पहली बार स्टॉक स्प्लिट करेगी। इससे पहले यह बोनस शेयर बांट चुकी है। वर्ष 2017 में इसने 1:1 के रेश्यो में बोनस शेयर बांटा था जिसकी एक्स-डेट 6 जुलाई 2017 थी।


एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

पीसी ज्वैलर्स के शेयर मल्टीबैगर साबित हुए और इसने निवेशकों की फटाफट ताबड़तोड़ शानदार कमाई कराई है। पिछले साल 1 दिसंबर 2023 को यह 27.66 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 10 महीने में यह 575 फीसदी से अधिक उछलकर पिछले महीने 1 अक्टूबर 2024 को 186.80 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। हालांकि मार्केट में बिकवाली के हाहाकार के बीच इसमें भी मुनाफावसूली का दबाव दिखा और उठा-पटक के साथ फिलहाल इस हाई से यह करीब 13 फीसदी डाउनसाइड है।

PC Jeweller के स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट तय, 1:10 में होगा शेयरों का बंटवारा

Aster DM Healthcare News: एस्टर और केयर हॉस्पिटल के विलय का बड़ा ऐलान, इस रेश्यो में होगा शेयरों का लेन-देन

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।