Get App

Penny Stock: इंट्रा-डे में 5600% से अधिक रिटर्न, इस कारण इंट्रा-डे में ही $1 लाख बन गया $57 लाख

Penny Stock: इंट्रा-डे ट्रेडिंग से कितना रिटर्न हासिल कर सकते हैं या एक दिन में होल्डिंग कितनी बढ़ सकती है? यहां एक ऐसे स्टॉक की डिटेल्स दी जा रही है, जिसने अभी सिर्फ अपनी योजना का ऐलान किया है, और शेयर इंट्रा-डे में 5600% तक उछल गए। जानिए यह स्टॉक कौन सा है और इसने कौन-सा ऐलान किया जो शेयर मिसाइल की स्पीड से ऊपर भाग गए?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Sep 09, 2025 पर 8:44 AM
Penny Stock: इंट्रा-डे में 5600% से अधिक रिटर्न, इस कारण इंट्रा-डे में ही $1 लाख बन गया $57 लाख
Penny Stock: नास्डाक पर सोमवार 8 सितंबर को Eightco Holdings का शेयर 3,008.97% की बढ़त के साथ $45.08 पर बंद हुआ लेकिन इंट्रा-डे में 5632.41% चढ़कर $83.12 तक पहुंच गया था।

Penny Stock: अमेरिकी स्टॉक मार्केट में लिस्टेड एटको होल्डिंग्स (Eightco Holdings) ने सोमवार को अपनी तेजी से चौंका दिया। जिनके पास इसके शेयर थे, उनकी तो चांदी हो गई क्योंकि सोमवार को यह 3000% से अधिक उछल गया। हालांकि इंट्रा-डे हाई के हिसाब से बात करें तो यह 5632% तक उछल गया था। एटको होल्डिंग्स एक ई-कॉमर्स कंपनी है और एक ही कारोबारी दिन में इस ताबड़तोड़ तेजी की वजह तीन खंभों पर आई- डिजिटल टोकन खरीदने की योजना, ओपनएआई (OpenAI) और सैम आल्टमैन (Sam Altman)। इन वजहों से इसकी मार्केट वैल्यू बढ़कर $19 करोड़ हो चुकी है जोकि ट्रेडिंग से पहले $44 लाख पर थी। शेयरों की बात करें तो नास्डाक पर सोमवार 8 सितंबर को यह 3,008.97% की बढ़त के साथ $45.08 पर बंद हुआ लेकिन इंट्रा-डे में 5632.41% चढ़कर $83.12 तक पहुंच गया था।

इन वजहों से Eightco के शेयर बने रॉकेट

एटको ने सोमवार को ऐलान किया कि इसकी योजना डिजिटल टोकन खरीदने की है और यह डिजिटल टोकन ओपनएआई के सैम आल्टमैन की है। इसके अलावा कंपनी ने वाल स्ट्रीट एनालिस्ट डैन इव्स (Dan Ives) को अपना चैयरमैन नियुक्त किया है। मार्केट खुलने से पहले कंपनी ने फाइलिंग में खुलासा किया था कि यह प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए $1.46 के भाव पर 17.12 लाख शेयर बेचेगी और शेयरों की इस बिक्री से मिले पैसों का इस्तेमाल कंपनी वर्ल्डकॉइन (Worldcoin) खरीदने में करेगी। ये शेयर Mozayyx और वर्ल्ड फाउंडेशन (World Foundation) खरीदेगी। वर्ल्ड फाउंडेशन को सैम आल्टमैन और एलेक्स ब्लानिया ने शुरू किया था।

वर्ल्डकॉइन की बात करें तो इसका मार्केट कैप $300 करोड़ है और कॉइनमार्केटकैप पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक सोमवार को यह 40% से भी अधिक ऊपर चढ़ा था। इसके अलावा एटको का यह भी कहना है कि एथर (Ether) को सेकंड रिजर्व करेंसी के रूप में शामिल किया जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें