Penny Stock: अमेरिकी स्टॉक मार्केट में लिस्टेड एटको होल्डिंग्स (Eightco Holdings) ने सोमवार को अपनी तेजी से चौंका दिया। जिनके पास इसके शेयर थे, उनकी तो चांदी हो गई क्योंकि सोमवार को यह 3000% से अधिक उछल गया। हालांकि इंट्रा-डे हाई के हिसाब से बात करें तो यह 5632% तक उछल गया था। एटको होल्डिंग्स एक ई-कॉमर्स कंपनी है और एक ही कारोबारी दिन में इस ताबड़तोड़ तेजी की वजह तीन खंभों पर आई- डिजिटल टोकन खरीदने की योजना, ओपनएआई (OpenAI) और सैम आल्टमैन (Sam Altman)। इन वजहों से इसकी मार्केट वैल्यू बढ़कर $19 करोड़ हो चुकी है जोकि ट्रेडिंग से पहले $44 लाख पर थी। शेयरों की बात करें तो नास्डाक पर सोमवार 8 सितंबर को यह 3,008.97% की बढ़त के साथ $45.08 पर बंद हुआ लेकिन इंट्रा-डे में 5632.41% चढ़कर $83.12 तक पहुंच गया था।