Penny Stock: डिविडेंड से जुड़े ऐलान पर शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग के शेयरों में खलबली मच गई है। बुधवार 16 अप्रैल को एक रुपये से सस्ता यह स्टॉक 3 फीसदी से अधिक उछल गया। शेयरों की तेजी दिन के आखिरी तक बनी रही और बीएसई पर 3.51 फीसदी की बढ़त के साथ 0.59 रुपये के भाव पर बंद हुआ था। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी कि डिविडेंड से जुड़ा ऐलान कब होगा और कितना डिविडेंड मिल सकता है। इसके साथ ही कंपनी ने एक अहम कारोबारी विस्तार के बारे में भी खुलासा किया है।