Get App

Penny Stock: डिविडेंड का ऐलान, इस पेनी स्टॉक को खरीदने की मची होड़

Penny Stock: डिविडेंड से जुड़े ऐलान पर इस कंपनी के शेयरों में खलबली मच गई है। बुधवार को एक रुपये से सस्ता यह स्टॉक 3 फीसदी से अधिक उछल गया। शेयरों की तेजी दिन के आखिरी तक बनी रही । कंपनी ने यह जानकारी दी कि डिविडेंड से जुड़ा ऐलान कब होगा और कितना डिविडेंड मिल सकता है। इसके साथ ही कंपनी ने एक अहम कारोबारी विस्तार के बारे में भी खुलासा किया है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 17, 2025 पर 9:04 AM
Penny Stock: डिविडेंड का ऐलान, इस पेनी स्टॉक को खरीदने की मची होड़
Sharanam Infraproject & Trading ने बताया कि अगले महीने 6 मई को बोर्ड की बैठक है जिसमें 50 फीसदी डिविडेंड के प्रस्ताव पर विचार होगा।

Penny Stock: डिविडेंड से जुड़े ऐलान पर शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग के शेयरों में खलबली मच गई है। बुधवार 16 अप्रैल को एक रुपये से सस्ता यह स्टॉक 3 फीसदी से अधिक उछल गया। शेयरों की तेजी दिन के आखिरी तक बनी रही और बीएसई पर 3.51 फीसदी की बढ़त के साथ 0.59 रुपये के भाव पर बंद हुआ था। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी कि डिविडेंड से जुड़ा ऐलान कब होगा और कितना डिविडेंड मिल सकता है। इसके साथ ही कंपनी ने एक अहम कारोबारी विस्तार के बारे में भी खुलासा किया है।

Sharanam Infraproject & Trading ने क्या ऐलान किया है डिविडेंड पर

शरणम इंफ्रप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग ने 16 अप्रैल को एक्सचेंज फाइलिंग में डिविडेंड को लेकर जानकारी दी थी। कंपनी ने बताया कि अगले महीने 6 मई को बोर्ड की बैठक है जिसमें 50 फीसदी डिविडेंड के प्रस्ताव पर विचार होगा। इस बैठक में एक और प्रस्ताव पर चर्चा होगी जोकि इंटरनेशनल बिजनेस विस्तार से जुड़ा है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कॉमर्शियल रियल एस्टेट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स में स्ट्रैटेजिक एंट्री के जरिए यूएई के दुबई और Ras Al Khaimah में विस्तार की संभावनाओं पर चर्चा होगी।

ऑर्गेनिक फार्मिंग सेक्टर में हो चुकी है एंट्री

सब समाचार

+ और भी पढ़ें