HSBC ने 7% घटाया टारगेट तो Varun Beverages के शेयर धड़ाम, लेकिन इस कारण फिर दी खरीदने की सलाह

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी ग्लोबल रेटिंग्स ने पेप्सिको (Pepsico) की बॉटलिंग कंपनी वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages) का टारगेट प्राइस 7% घटा दिया तो इसके शेयर धड़ाम से गिर गए। हालांकि कुछ खास वजहों से ब्रोकरेज फर्म ने इसे फिर से खरीदारी की ही रेटिंग दी है। जानिए ऐसा क्यों और अब शेयरों का नया टारगेट प्राइस क्या है?

अपडेटेड Jul 10, 2025 पर 3:52 PM
Story continues below Advertisement
पेप्सिको (Pepsico) की बॉटलिंग कंपनी वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages) के शेयरों में आज बिकवाली का दबाव दिखा। इसकी वजह ये है कि वैश्विक ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी ग्लोबल रेटिंग्स ने इसका टारगेट प्राइस घटा दिया है।

पेप्सिको (Pepsico) की बॉटलिंग कंपनी वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages) के शेयरों में आज बिकवाली का दबाव दिखा। इसकी वजह ये है कि वैश्विक ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी ग्लोबल रेटिंग्स ने इसका टारगेट प्राइस घटा दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट प्राइस 7% से अधिक कम किया है। हालांकि ब्रोकरेज फर्म ने इसकी खरीदारी की रेटिंग में कोई बदलाव नहीं किया है जिसके चलते शेयरों की गिरावट सीमित रही। आज बीएसई पर यह 1.13% की गिरावट के साथ ₹460.40 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.41% की गिरावट के साथ ₹459.05 के भाव (Varun Beverages Share Price) तक आ गया था।

ब्रोकरेज फर्म ने क्यों घटाया Varun Beverages का टारगेट?

जून तिमाही के लिए प्रोजेक्टेड कमजोर वॉल्यूम पर ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी ग्लोबल रेटिंग्स ने वरूण बेवरेजेज के शेयरों का टारगेट प्राइस घटा दिया है। हालांकि ब्रोकरेज फर्म ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस को ₹670 से घटाकर ₹620 कर दिया है।


फिर क्यों दी खरीदारी की रेटिंग?

एचएसबीसी ने वरुण बेवरेजेज का टारगेट प्राइस घटाया तो है लेकिन खरीदारी की रेटिंग में बदलाव नहीं किया। इसकी वजह ये है कि जून में कमजोर वॉल्यूम सीजनल है और मानसून के पहले आने के चलते है। इसकी वजह कॉम्पटीशन नहीं है। ऐसे में ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि डायरेक्ट डिस्ट्रिब्यूशन क्षमता और पॉइंट ऑफ सेल एग्जीक्यूशन क्षमता इसे तेजी से रिकवरी में मदद करेगी। एचएसबीसी का मानना है कि कोका-कोला की देश में नई बॉटलिंग पार्टनर Jubilant Bhartia यहां भारी निवेश करेगी लेकिन वरुण बेवरेजेज के लिए यह बुरी खबर नहीं है। इसकी वजह ये है कि सॉफ्ट ड्रिंक मार्केट का विस्तार होगा तो अपनी खूबियों के चलते वरुण बेवरेजेज को भी इसका फायदा मिलेगा। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक अगर कंपनी अपनी क्षमता बढ़ाने और पॉइंट ऑफ सेल पर निवेश जारी रखती है तो यह और तेजी से बढ़ सकती है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

वरुण बेवरेजेज के शेयर पिछले साल 29 जुलाई 2024 को ₹682.84 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह सात महीने में 38.58% फिसलकर 3 मार्च 2025 को ₹419.40 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 24 एनालिस्ट्स में से 21 ने इसे खरीदारी और 3 ने होल्ड रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹786 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹522 है।

6 महीने में 11 लाख ने छोड़ दी Groww और Zerodha, बाकी ब्रोकर्स का ये है हाल

Yes Bank Shares: जून तिमाही में गिरी सेहत, Yes Bank के शेयर फ्लैट, चेक करें आंकड़े

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Jeevan Deep Vishawakarma

Jeevan Deep Vishawakarma

First Published: Jul 10, 2025 1:28 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।