पेप्सिको (Pepsico) की बॉटलिंग कंपनी वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages) के शेयरों में आज बिकवाली का दबाव दिखा। इसकी वजह ये है कि वैश्विक ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी ग्लोबल रेटिंग्स ने इसका टारगेट प्राइस घटा दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट प्राइस 7% से अधिक कम किया है। हालांकि ब्रोकरेज फर्म ने इसकी खरीदारी की रेटिंग में कोई बदलाव नहीं किया है जिसके चलते शेयरों की गिरावट सीमित रही। आज बीएसई पर यह 1.13% की गिरावट के साथ ₹460.40 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.41% की गिरावट के साथ ₹459.05 के भाव (Varun Beverages Share Price) तक आ गया था।
ब्रोकरेज फर्म ने क्यों घटाया Varun Beverages का टारगेट?
जून तिमाही के लिए प्रोजेक्टेड कमजोर वॉल्यूम पर ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी ग्लोबल रेटिंग्स ने वरूण बेवरेजेज के शेयरों का टारगेट प्राइस घटा दिया है। हालांकि ब्रोकरेज फर्म ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस को ₹670 से घटाकर ₹620 कर दिया है।
फिर क्यों दी खरीदारी की रेटिंग?
एचएसबीसी ने वरुण बेवरेजेज का टारगेट प्राइस घटाया तो है लेकिन खरीदारी की रेटिंग में बदलाव नहीं किया। इसकी वजह ये है कि जून में कमजोर वॉल्यूम सीजनल है और मानसून के पहले आने के चलते है। इसकी वजह कॉम्पटीशन नहीं है। ऐसे में ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि डायरेक्ट डिस्ट्रिब्यूशन क्षमता और पॉइंट ऑफ सेल एग्जीक्यूशन क्षमता इसे तेजी से रिकवरी में मदद करेगी। एचएसबीसी का मानना है कि कोका-कोला की देश में नई बॉटलिंग पार्टनर Jubilant Bhartia यहां भारी निवेश करेगी लेकिन वरुण बेवरेजेज के लिए यह बुरी खबर नहीं है। इसकी वजह ये है कि सॉफ्ट ड्रिंक मार्केट का विस्तार होगा तो अपनी खूबियों के चलते वरुण बेवरेजेज को भी इसका फायदा मिलेगा। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक अगर कंपनी अपनी क्षमता बढ़ाने और पॉइंट ऑफ सेल पर निवेश जारी रखती है तो यह और तेजी से बढ़ सकती है।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
वरुण बेवरेजेज के शेयर पिछले साल 29 जुलाई 2024 को ₹682.84 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह सात महीने में 38.58% फिसलकर 3 मार्च 2025 को ₹419.40 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 24 एनालिस्ट्स में से 21 ने इसे खरीदारी और 3 ने होल्ड रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹786 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹522 है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।