Yes Bank Shares: जून तिमाही में गिरी सेहत, Yes Bank के शेयर फ्लैट, चेक करें आंकड़े

Yes Bank Shares: यस बैंक के लिए पिछले वित्त वर्ष 2025 की आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च 2025 के धमाकेदार रही लेकिन इस वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही फिर सुस्त हो गई। बैंक का लोन और डिपॉजिट्स तिमाही आधार पर गिर गया। चेक करें कि बैंक के लिए जून 2025 तिमाही कैसी रही और शेयरों को लेकर एक्सपर्ट्स का रुझान क्या है?

अपडेटेड Jul 10, 2025 पर 4:01 PM
Story continues below Advertisement
Yes Bank Shares: प्राइवेट सेक्टर लेंडर यस बैंक के लिए वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत फीकी रही। इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में बैंक का लोन और डिपॉजिट्स तिमाही आधार पर गिर गया।

Yes Bank Shares: प्राइवेट सेक्टर लेंडर यस बैंक के लिए वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत फीकी रही। इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में बैंक का लोन और डिपॉजिट्स तिमाही आधार पर गिर गया। बैंक ने आज गुरुवार को एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है। हालांकि अभी बैंक के शेयरों पर इसका खास असर नहीं दिखा और शेयर लगभग फ्लैट हैं। आज बीएसई पर यह 0.45% की गिरावट के साथ ₹19.82 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह ₹19.99 की ऊंचाई तक गया था और ₹19.75 के निचले स्तर तक टूटकर आया था।

Yes Bank के लिए कैसी रही FY26 की शुरुआत?

यस बैंक का लोन और एडवांसेज जून तिमाही में तिमाही आधार पर ₹2.46 लाख करोड़ से 2% गिरकर ₹2.41 लाख करोड़ पर आ गया। बैंक का डिपॉजिट्स भी इस दौरान 3% गिरकर ₹2.84 लाख करोड़ से गिरकर ₹2.75 लाख करोड़ पर आ गया। CASA (करंट अकाउंट सेविंग्स अकाउंट) रेश्यो की बात करें तो जून 2025 तिमाही के आखिरी में यह तिमाही आधार पर 34.3% से गिरकर और सालाना आधार पर 30.8% से सुधरकर 32.7% पर पहुंच गया। यह रेश्यो बैंक की वित्तीय सेहत को मापने वाला अहम पैमाना है क्योंकि इससे पता चलता है कि बैंक के पास जो डिपॉजिट है, उसमें कितना हिस्सा कम लागत पर है। इसके अलावा क्रेडिट-डिपॉजिट रेश्यो की बात करें तो सालाना आधार पर 86.5% से बढ़कर 87.5% पर पहुंच गया। यह रेश्यो भी काफी अहम है क्योंकि इससे पता चलता है कि लोन के घाटे और ग्राहकों की निकासी को लेकर बैंक कितना तैयार है।


कैसी थी मार्च तिमाही?

पिछले वित्त वर्ष 2025 की आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च 2025 शानदार रही। बैंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर मार्च तिमाही में 63.7% बढ़कर ₹451.9 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान बैंक की टोटल इनकम भी ₹9015.8 करोड़ से ₹9355.4 करोड़ पर पहुंच गया। प्रोविजन और कॉन्टिजेंसी भी सालाना आधार पर ₹470.9 करोड़ से घटकर ₹318.1 करोड़ रह गया जिससे बैंक को सपोर्ट मिला।

कैसी है शेयरों की स्थिति?

यस बैंक के शेयर पिछले साल 31 मई 2024 को ₹27.20 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। इस हाई लेवल से 10 महीने से भी कम समय में यह 41.10% टूटकर 12 मार्च 2025 को ₹16.02 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड निचला स्तर है। अब आगे की बात करें तो इसे कवर करने वाले 11 एनालिस्ट्स में से किसी ने भी खरीदारी या होल्ड की रेटिंग नहीं दी है, सभी एनालिस्ट्स ने इसे बेचने की सलाह दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹18 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹15 है।

यस बैंक के लिए कैसी रही मार्च तिमाही?

Jeevan Deep Vishawakarma

Jeevan Deep Vishawakarma

First Published: Jul 10, 2025 11:00 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।