Credit Cards

Persistent Systems Shares: आईटी कंपनी के शेयर 7% उछले, तिमाही नतीजे शानदार, अब खरीदे, बेचें या करें होल्ड?

Persistent Systems Shares: आईटी सेक्टर की कंपनी परसिस्टेंट सिस्टम्स के शेयरों में आज 15 अक्टूबर को 7% से अधिक की शानदार तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान इसके शेयरों का भाव 5,730 रुपये तक पहुंच गया। यह तेजी कंपनी के सितंबर तिमाही के मजबूत नतीजों के बाद आई है। इन नतीजों के बाद कई ब्रोकरेज फर्मों ने भी इसके टारगेट प्राइस में इजाफा किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने व्यापक स्तर पर ग्रोथ और मार्जिन सुधार दिखाया है

अपडेटेड Oct 15, 2025 पर 11:10 AM
Story continues below Advertisement
Persistent Systems Shares: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इस शेयर को “न्यूट्रल” रेटिंग दी है

Persistent Systems Shares: आईटी सेक्टर की कंपनी परसिस्टेंट सिस्टम्स के शेयरों में आज 15 अक्टूबर को 7% से अधिक की शानदार तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान इसके शेयरों का भाव 5,730 रुपये तक पहुंच गया। यह तेजी कंपनी के सितंबर तिमाही के मजबूत नतीजों के बाद आई है। इन नतीजों के बाद कई ब्रोकरेज फर्मों ने भी इसके टारगेट प्राइस में इजाफा किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने व्यापक स्तर पर ग्रोथ और मार्जिन सुधार दिखाया है। हालांकि कुछ एनालिस्ट्स ने अभी भी इसके ऊंचे वैल्यूएशन को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी है।

Persistent Systems Shares: कैसे रहे तिमाही नतीजे?

परसिस्टेंट सिस्टम्स ने मंगलवार 14 अक्टूबर को अपने तिमाही नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में इसका शुद्ध मुनाफा 45% बढ़कर 471.4 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो बाजार की उम्मीदों से बेहतर रहा। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 23.6 फीसदी बढ़कर 3,580.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। जबकि इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट 44% बढ़कर 583.7 करोड़ रुपये रहा। मार्जिन भी बेहतर होकर 16.3% तक रहा।

कंपनी का सितंबर तिमाही में टोटल कॉन्ट्रैक्ट्स वैल्यू (TCV) 60.92 करोड़ डॉलर और सालाना कॉन्ट्रैक्ट्स वैल्यू (ACV) 44.79 करोड़ डॉलर रहा।


Persistent Systems Shares: ब्रोकरेज फर्मों का क्या है कहना?

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने कंपनी के शेयरों को "आउटपरफॉर्म" की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 8,270 रुपये प्रति शेयर तय किया है। CLSA ने कहा कि यह कंपनी के लिए “एक और मजबूत तिमाही” रही, जिसमें ऑर्डर बुक, रेवेन्यू, मार्जिन, रिटर्न ऑन इक्विटी और फ्री कैश फ्लो सभी मोर्चों पर सुधार दिखा। CLSA ने बताया कि मैनेजमेंट ने FY27 तक 2 अरब डॉलर के रेवेन्यू के लक्ष्य की फिर से पुष्टि की है और FY25–27 के दौरान EPS में 29% CAGR का अनुमान लगाया है।

हालांकि ब्रोकरेज फर्म HSBC ने परसिस्टेंट सिस्टम्स के शेयरों पर “होल्ड” की रेटिंग ही बनाए रखी है। लेकिन इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 6,000 रुपये प्रति शेयर कर दिया। बैंक ने कहा कि ग्रोथ मजबूत रही है और मुनाफे में सुधार हुआ है, जो नए डील-विन्स के चलते संभव हुआ। हालांकि, HSBC ने चेताया कि कंपनी का ऊंचा वैल्यूएशन आगे की बढ़त को सीमित कर सकता है।

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इस शेयर को “न्यूट्रल” रेटिंग दी और इसका टारगेट प्राइस 5,200 रुपये प्रति शेयर तय किया। ब्रोकरेज ने सितंबर तिमाही के नतीजों को “ऑल-राउंड परफॉर्मेंस” कहा। नोमुरा ने कहा कि सॉफ्टवेयर लाइसेंस लागत में कमी के चलते कंपनी के मार्जिन में सुधार दिखा है। ब्रोकरेज ने FY26–FY28 के लिए EPS अनुमान 3–5% बढ़ाया, लेकिन कहा कि स्टॉक FY27 EPS के 37.5 गुना वैल्यूएशन पर ट्रेड हो रहा है, जो काफी महंगा है।

वैल्यूएशन और प्रदर्शन

सुबह 10.45 बजे के करीब, कंपनी के शेयर 6.32 फीसदी की तेजी के साथ 5,675 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि पिछले एक साल में इस शेयर का प्रदर्श लगभग सपाट रहा है। परसिस्टेंट सिस्टम्स के शेयर फिलहाल करीब 58 गुना के P/E रेशियो पर कारोबार कर रहे है और इसका डिविडेंड यील्ड 0.62% है। कंपनी के शेयरों ने हाल के महीनों में मजबूत रैली दिखाई है, जो इसके निरंतर प्रदर्शन और मजबूत ऑर्डर बुक पर आधारित है।

यह भी पढ़ें- Diwali Stocks: इन 10 दिवाली स्टॉक में मिल सकता है 27% तक रिटर्न, HDFC सिक्योरिटीज ने लगाया दांव, देखें पूरी लिस्ट

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।