Stock Tips: निवेशकों का पैसा हुआ आधा, चार दिनों में 40% टूटा यह शेयर, अब क्या करें?

Stock Tips: मार्केट में आज जैसे ही कारोबार शुरू हुआ, इस कंपनी के शेयर करीब 20% टूट गए। आज की गिरावट के साथ चार दिनों में यह स्टॉक 40% से अधिक टूट गया और इस गिरावट के साथ निवेशकों का पैसा इस साल आधे से अधिक घट गया। चेक करें कि क्या यह स्टॉक आपके पोर्टफोलियो में है और इसमें बिकवाली की आंधी क्यों आई है और आगे क्या रुझान है?

अपडेटेड Aug 11, 2025 पर 4:30 PM
Story continues below Advertisement
ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने PG Electroplast की खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है लेकिन टारगेट प्राइस को ₹1100 से घटाकर ₹710 कर दिया है।

PG Electroplast Shares: पीजी ग्रुप की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स इकाई पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट के शेयरों में आज बिकवाली की भारी आंधी आई। एक कारोबारी दिन पहले शुक्रवार 8 अगस्त को यह 23% टूटा था जो इसके शेयरों के लिए इंट्रा-डे की सबसे बड़ी गिरावट थी। इसकी गिरावट का सिलसिला अभी भी थमा नहीं है और आज लगातार चौथे दिन यह कमजोर हुआ है। आज भी यह इंट्रा-डे में करीब 20% टूट गया और इस प्रकार लगातार चार कारोबारी दिनों में यह 40% से अधिक टूट गया। इन चार दिनों की गिरावट के साथ इस साल पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट के निवेशकों का पैसा आधे से अधिक घट चुका है। निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद शेयर संभल नहीं पाए। आज बीएसई पर यह 14.18% की गिरावट के साथ ₹505.50 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 19.67% फिसलकर ₹473.20 के भाव (PG Electroplast Share Price) तक आ गया था।

आखिर क्यों टूट रहे PG Electroplast के शेयर?

पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट के शेयरों में रिकॉर्ड गिरावट आई थी। यह गिरावट जून तिमाही के कमजोर नतीजे और पूरे साल के गाइडेंस में तेज कटौती के चलते आई। अब आज की बात करें तो इसके शेयरों में बिकवाली का यह दबाव कई ब्लॉक डील्स के जरिए कंपनी के 1.04 करोड़ शेयरों यानी 3.7% आउटस्टैंडिंग इक्विटी के लेन-देन पर आया। ब्लॉक डील्स प्रति शेयर ₹500 के औसतन भाव पर हुई।


पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट को उम्मीद है कि कंपनी का सालाना रेवेन्यू 17%-19% की रफ्तार से बढ़ेगा लेकिन पहले यह अनुमान 30.3% की ग्रोथ का था। ग्रुप के रेवेन्यू का गाइडेंस भी 33% से घटाकर 21%-23% कर दिया गया है। नेट प्रॉफिट की ग्रोथ का गाइडेंस भी 39.2% से घटाकर 3%-7% और प्रोडेक्ट बिजनेस रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस 35% से घटाकर 17%-21% कर दिया गया है। अर्निंग्स कॉल में मैनेजमेंट का कहना है कि उसे लॉन्ग टर्म में ग्रोथ के मौकों को लेकर भरोसा है लेकिन पूरे साल के कैपेक्स गाइडेंस के अनुमान को ₹800-₹900 करोड़ से घटाकर ₹700-₹750 करोड़ कर दिया है। मैनेजमेंट का कहना है कि हाई इंवेंटरी बिल्ड-अप के चलते अधिकतर कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर्स प्रोडक्शन कम कर रहे हैं जोकि अहम इश्यू है।

क्या है ब्रोकरेज फर्म का रुझान?

ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट की खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है लेकिन टारगेट प्राइस को ₹1100 से घटाकर ₹710 कर दिया है। इसके अलावा ब्रोकरेज फर्म ने वित्त वर्ष 2026 के लिए इसके ईपीएस में 35%, वित्त वर्ष 2027 के ईपीएस में 25% और वित्त वर्ष 2028 के ईपीएस में 10% की कटौती कर दी है। ब्रोकरेज फर्म ने ईपीएस में यह कटौती चालू वित्त वर्ष 2026 में ब्याज की ऊंची लागत के साथ-साथ रूम एसी की सुस्त ग्रोथ और सुस्त मार्जिन के अनुमान पर की है। हालांकि नुवामा का मानना है कि निवेश के लिए यह काफी आकर्षक है क्योंकि यह पारंपरिक प्लास्टिक मोल्डिंग बिजनेस से देश में कंज्यूमर ड्यूरेबल कंपनियों के लिए अहम ओईएम/ओडीएम सॉल्यूशंस प्रोवाइडर के रूप में विकसित हो रही है लेकिन बढ़ती प्रतिस्पर्धा और सप्लाई चेन की दिक्कत जैसे अहम रिस्क हैं।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट के शेयर पिछले साल 14 अगस्त 2024 को ₹415.00 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से यह पांच महीने में 154.20% उछलकर 6 जनवरी 2025 को ₹1054.95 पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। अब आगे की बात करें तो इसे कवर करने वाले 11 एनालिस्ट्स में से 7 ने इसे खरीदारी, 3 ने होल्ड और 1 ने होल्ड रेटिंग दी है।

Home First Finance Shares: ब्लॉक डील के बाद 4.5% उछले शेयर, ₹1307 करोड़ में बिक गई 10.6% हिस्सेदारी

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Aug 11, 2025 12:08 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।