Get App

1 महीने में 35% गिरा शेयर, अब महाराष्ट्र सरकार के साथ ₹1000 करोड़ का समझौता; स्टॉक पर रखें नजर

Stock in Focus: PG Electroplast ने महाराष्ट्र सरकार से ₹1000 करोड़ का ग्रीनफील्ड इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोजेक्ट समझौता किया है। इससे 5,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है। कंपनी के शेयर एक महीने में 35% टूटे हैं। प्रोजेक्ट की डिटेल के साथ जानिए स्टॉक पर ब्रोकरेज की राय।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 31, 2025 पर 3:15 PM
1 महीने में 35% गिरा शेयर, अब महाराष्ट्र सरकार के साथ ₹1000 करोड़ का समझौता; स्टॉक पर रखें नजर
PG Electroplast का शेयर शुक्रवार को 1.55% की गिरावट के साथ ₹532.85 पर बंद हुआ।

PG Electroplast Share Price: दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (EMS) कंपनी- PG Electroplast Ltd की स्टेप-डाउन सब्सिडियरी- नेक्स्ट जेनरेशन मैन्युफैक्चरर्स प्राइवेट लिमिटेड ने महाराष्ट्र सरकार के साथ ₹1,000 करोड़ के समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता ग्रीनफील्ड कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स प्लांट के लिए है, जो कमरगांव, अहिल्यानगर में लगाया जाएगा।

5,000 से अधिक नौकरियां पैदा होंगी

यह प्रोजेक्ट राज्य की Magnetic Maharashtra पहल का हिस्सा है। इसके तहत एयर कंडीशनर, वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर और अन्य संबद्ध उत्पादों के लिए इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्षमता विकसित की जाएगी।

अनुमान है कि PG Electroplast के प्रोजेक्ट से 5,000 से अधिक डायरेक्ट और इनडायरेक्ट नौकरियां पैदा होंगी। इससे पश्चिमी भारत में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स इकोसिस्टम को बढ़ावा मिलेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें