Dividend Stocks: दिग्गज फार्मा कंपनी फाइजर (Pfizer) अपने शेयरहोल्डर्स को ₹10 की फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर ₹165 यानी 1650% का डिविडेंड बांटने जा रही है। इसकी रिकॉर्ड डेट भी फिक्स हो चुकी है। पिछले 10 वर्षों से कंपनी लगातार अपने शेयरहोल्डर्स को अपने मुनाफे का एक हिस्सा बांट रही है लेकिन वर्ष 2020 को छोड़ दिया तो इससे पहले कंपनी ने इससे अधिक डिविडेंड वर्ष 2013 में ही बांटा था। इस बार कंपनी ₹130 के स्पेशल डिविडेंड और ₹35 के फाइनल डिविडेंड को मिलाकर कुल ₹165 का डिविडेंड बांट रही है, जिसकी रिकॉर्ड डेट 9 जुलाई 2025 है। बोर्ड ने भारत में कंपनी की 75वीं वर्षगांठ पर इस डिविडेंड का ऐलान किया था।
24 साल में कब-कब कितना डिविडेंड बांटा है Pfizer ने?
वर्ष 2001 से लेकर फाइजर ने कब-कब और कितना डिविडेंड बांटा है, इसकी डिटेल्स यहां नीचे दी जारी रही है। ये आंकड़े बीएसई की वेबसाइट से लिए गए हैं।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
फाइजर के शेयर पिछले साल 2 सितंबर 2024 को ₹6452.85 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। इस हाई लेवल सात ही महीने में यह 42% टूटकर 7 अप्रैल 2025 को ₹3742.90 पर आ गया जोकि इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। आज की बात करें तो फिलहाल बीएसई पर यह 0.07% की गिरावट के साथ ₹5669.15 पर है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।