फार्मा सेक्टर का लॉर्जकैप स्टॉक Sun Pharma म्यूचुअल फंडों का पसंदीदा स्टॉक रहा है। वित्तवर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में म्यूचुअल फंडों ने Sun Pharma में अपनी हिस्सेदारी 11.84 फीसदी से बढ़ा कर 12.22 फीसदी कर दी है। सितंबर तिमाही में ये स्टॉक 43 म्यूचुअल फंड स्कीमों में शामिल था। जबकि जून तिमाही में ये शेयर 41 म्यूचुअल फंड स्कीमों में शामिल था। लेकिन इसी अवधि में LIC ने एस स्टॉक में अपनी हिस्सेदारी घटाई है। सनफार्मा के जुलाई से सितंबर 2022 के शेयर होल्डिंग पैटर्न पर नजर डालें तो इस अवधि में Sun Pharma में एलआईसी ने तीमाही आधार पर अपनी हिस्सेदारी जून तिमाही के 5.49 फीसदी से घटा कर 4.38 फीसदी कर दी है।