Reliance Share Price : वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में तेजी की रफ्तार बढ़ी नजर आ रही है। निफ्टी करीब 100 अंक चढ़कर 25150 के पार दिख रहा है। L&T, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक और m&m ने बाजार में जोश भरा है। बैंक निफ्टी लगातार चौथे दिन तेजी के मूड में है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी रौनक देखने को मिल रही है। सिटी की रिपोर्ट के बाद रिलायंस में आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। फिलहाल ये शेयर 6.90 रुपए यानी 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 1406 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 1,408 रुपए है।