Pharma Stocks: दिग्गज फार्मा कंपनी Wockhardt ने कैंसर से पीड़ित एक मरीज पर अपनी दवा Zaynich के सफल प्रयोग का ऐलान किया तो शेयर रॉकेट बन गए। शेयर इतनी तेज ऊपर भागे कि 10 फीसदी उछलकर यह अपर सर्किट पर पहुंच गया और इसने करीब 9 साल का रिकॉर्ड हाई बना दिया। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा भी उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 9.40 फीसदी की बढ़त के साथ 1528.10 रुपये के भाव (Wockhardt Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 10 फीसदी के उछाल के साथ 1536.40 रुपये के भाव पर पहुंच गया था।