Top F&O Calls: मार्केट फिलहाल सपाट कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 14 अंकों की गिरावट और सेंसेक्स में करीब 84 अंकों की कमजोरी देखने को मिली। एफएंडओ में आरती इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान कॉपर, इंडस टावर्स, कैम्स, बिड़लासॉफ्ट और पिरामल एंटरप्राइजेज के शेयर गिर कर कारोबार करते नजर आये। वहीं दूसरी तरफ निफ्टी में एचयूएल, जियो फाइनेंशियल, जेएसडब्ल्यू स्टील, पावर ग्रिड, नेस्ले इंडिया और आईटीसी के शेयर तेजी के साथ हरे निशान में नजर आये कारोबार करते नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए Catalyst Wealth के प्रशांत सांवत ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-