Get App

Piccadilly Agro के शेयरों में 20% का अपर सर्किट, कंपनी की व्हिस्की ने जीता ग्लोबल अवॉर्ड

व्हिस्की ऑफ द वर्ल्ड अवार्ड दुनिया की सबसे बड़ी व्हिस्की टेस्टिंग कंपटीशन में से एक है। हर साल होने वाले इस आयोजन में दुनिया भर से व्हिस्की की 100 से अधिक किस्मों का मूल्यांकन किया जाता है। Indri brand को 2021 में हरियाणा में पिकाडिली डिस्टिलरीज से लॉन्च किया गया था

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Oct 03, 2023 पर 8:08 PM
Piccadilly Agro के शेयरों में 20% का अपर सर्किट, कंपनी की व्हिस्की ने जीता ग्लोबल अवॉर्ड
Piccadily Agro Inds के शेयरों में आज 3 अक्टूबर को 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा है।

Piccadily Agro Inds के शेयरों में आज 3 अक्टूबर को 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा है। यह स्टॉक 137.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी के शेयरों में ग्लोबल अवॉर्ड जीतने के बाद यह तेजी देखी गई। दरअसल, कंपनी की भारतीय व्हिस्की इंद्री दिवाली कलेक्टर एडिशन 2023 ने हाल ही में 2023 व्हिस्की ऑफ द वर्ल्ड अवार्ड्स में 'बेस्ट इन शो, डबल गोल्ड' का खिताब जीता है। इसके चलते आज निवेशकों ने स्टॉक में जमकर निवेश किया है।

हर साल होता है इस कंपटीशन का आयोजन

व्हिस्की ऑफ द वर्ल्ड अवार्ड दुनिया की सबसे बड़ी व्हिस्की-टेस्टिंग कंपटीशन में से एक है। हर साल होने वाले इस आयोजन में दुनिया भर से व्हिस्की की 100 से अधिक किस्मों का मूल्यांकन किया जाता है। Indri brand को 2021 में हरियाणा में पिकाडिली डिस्टिलरीज से लॉन्च किया गया था।

जून 2023 में समाप्त तिमाही नतीजों में कंपनी की शुद्ध बिक्री 24.33 फीसदी बढ़कर 228.95 करोड़ रुपये हो गई। वहीं, कंपनी का नेट प्रॉफिट 45.06 फीसदी बढ़कर 10.96 करोड़ रुपये हो गया। इसका EBITDA भी 40.24 फीसदी बढ़कर 24.64 करोड़ हो गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें