अगले हफ्ते ये 5 स्टॉक्स बाजार में मचायेंगे धमाल, मार्केट खुलने के बाद शेयरों में हो सकती है जोरदार कमाई

Piramal Enterprises पर prakashgaba.com के प्रकाश गाबा ने BTST कॉल सुझाया। उन्होंने कहा कि अगले हफ्ते कमाई के लिए Piramal Enterprises के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। इसमें 1130 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा इसमें 1109 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। हालांकि इसमें 1095 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

अपडेटेड May 31, 2025 पर 9:45 AM
Story continues below Advertisement
SBI पर manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने खरीदारी कॉल देते हुए कहा कि इसमें 840 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं

BTST/STBT Calls for Monday : शुक्रवार को जून सीरीज के पहले दिन बाजार में दायरे में कारोबार दिखाई दिया। निफ्टी, सेंसेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 182 प्वाइंट गिरकर 81 हजार 451 पर बंद हुआ। निफ्टी 83 प्वाइंट गिरकर 24 हजार 751 पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स की फ्लैट क्लोजिंग हुई। निफ्टी के 50 में से 43 शेयरों में गिरावट नजर आई। सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में तेजी देखने को मिली। निफ्टी बैंक के 12 में से 7 शेयरों में तेजी नजर आई। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का BTST कॉल - Piramal Enterprises

प्रकाश गाबा ने अगले हफ्ते कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए पिरामल एंटरप्राइजेज में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1109 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1130 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 1095 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

rachanavaidya.in की रचना वैद्य का STBT कॉल - Ambuja Cement


रचना वैद्य ने अगले हफ्ते कमाई के लिए एसटीबीटी कॉल देते हुए अंबुजा सीमेंट में बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 553 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 540 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं। इसमें 560 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Market Views: वाजिब स्तरों पर बाजार का वैल्यूएशन, हेल्थ इंश्योरेंस पर ज्यादा बुलिश नजरिया

JM Financial की सोनी पटनायक का BTST कॉल कॉल - Poonawala Fincorp

सोनी पटनायक ने अगले हफ्ते कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए पूनावाला फिनकॉर्प में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 405 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 415 से 418 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 400 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

Trader & Market Expert अमित सेठ का BTST कॉल - PNB

अमित सेठ ने अगले हफ्ते कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए पीएनबी में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 106 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 112 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं। इसमें 103 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का BTST कॉल - SBI

मानस जायसवाल ने अगले हफ्ते कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 818 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 840 रुपये तक लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 805 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

Sunil Gupta

Sunil Gupta

First Published: May 31, 2025 9:45 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।