Credit Cards

Plada Infotech IPO Listing: BPO सर्विसेज कंपनी की 23% प्रीमियम पर एंट्री, खुदरा निवेशकों ने लगाए थे जमकर पैसे

Plada Infotech IPO Listing: बीपीओ सर्विसेज कंपनी प्लाडा इंफोटक सर्विसेज (Plada Infotech Services) के शेयरों की आज NSE SME पर एंट्री हुई। खुदरा निवेशकों के दम पर यह आईपीओ 57 गुना से अधिक भरा था। इस आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी हुए हैं और ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत शेयरों की बिक्री नहीं हुई है। चेक करें कि आईपीओ के पैसों का इस्तेमाल कैसे होगा?

अपडेटेड Oct 13, 2023 पर 4:21 PM
Story continues below Advertisement
Plada Infotech IPO Listing: प्लाडा इंफोटेक का 12.36 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 29 सितंबर- 5 अक्टूबर के बीच खुला था। आज NSE SME पर इसकी एंट्री हुई है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Plada Infotech IPO Listing: बीपीओ सर्विसेज कंपनी प्लाडा इंफोटक सर्विसेज (Plada Infotech Services) के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर शानदार एंट्री हुई। खुदरा निवेशकों के दम पर यह आईपीओ 57 गुना से अधिक भरा था। इस आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी हुए हैं और ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत शेयरों की बिक्री नहीं हुई है। आईपीओ निवेशकों को 48 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 59 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 22.92 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Plada Infotech Listing Gain) मिला। हालांकि लिस्टिंग के बाद शेयर टूट गए। फिसलकर यह 56.05 रुपये (Plada Infotech Share Price) के ओअर सर्किट पर आ गया और इसी पर बंद भी हुआ है यानी कि पहले दिन आईपीओ निवेशक 16.77 फीसदी मुनाफे में हैं।

    Plada Infotech IPO को कैसा मिला था रिस्पांस

    प्लाडा इंफोटेक का 12.36 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 29 सितंबर- 5 अक्टूबर के बीच खुला था। खुदरा निवेशकों के दम पर इस आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला था। खुदरा निवेशकों के लिए आधा आरक्षित हिस्सा 73.78 गुना भरा था। ओवरऑल यह आईपीओ 57.85 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 25.74 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल आईटी डेवलपमेंट के लिए लैपटॉप और एक्सेसरीज खरीदने, कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, कर्ज चुकाने, आम कॉरपोरेट उद्देश्यों और आईपीओ से जुड़े खर्चों को भरने में होगा।


    Adani Group का बड़ा प्लान, बना रहा दुनिया का सबसे बड़ा और इकलौता ऐसा हब

    Plada Infotech की डिटेल्स

    वर्ष 2010 में बनी प्लाडा इंफोटेक सर्विसेज बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंज (BPO) से जुड़ी व्यापक सर्विसेज मुहैया कराती है। यह हायरिंग; बैंकों, NBFCs और स्टार्टअप्स के लिए नए ग्राहक; फील्ड सपोर्ट के तहत टेक्निशियन, वर्कर्स या कॉन्ट्रैक्टर्स को क्लाइंट्स के बताए लोकेशन पर भेजने; सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन्स और अकाउंट मैनेजमेंट जैसी सर्विसेज देती है। देश के 12 शहरों में 12 ऑफिसों में इसके 1400 से अधिक एंप्लॉयीज हैं। यह बाकी शहरों के लिए इन ऑफिसों से ही काम करती है।

    कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो इसमें काफी उतार-चढ़ाव दिखा है। वित्त वर्ष 2020 से वित्त वर्ष 2023 में इसका शुद्ध मुनाफा सालाना 18.16% की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 2.34 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान रेवेन्यू 5.49% की CAGR से बढ़कर वित्त वर्ष 2023 में 62.75 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।