शेयर मार्केट से तगड़े रिटर्न के नाम पर गैरकानूनी तरीके से निवेशकों को जोड़ने का नया मामला सामने आया है। यह मामला एक अनरजिस्टर्ड पोर्टफोलियो मैनेजमैंट सर्विसेज (PMS) एंटिटी Bansun Stocks Trading से जुड़ा है जो एक पिरामिड स्कीम के जरिए क्लाइंट्स बना रही है। अधिक से अधिक ग्राहक जोड़ने के लिए महंगे गिफ्ट जैसे कि 1 करोड़ रुपये के घर और थाईलैंड घुमाने तक का लालच देती है। अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक इसकी जड़ें पंजाब में हैं। बनसुन स्टॉक्स ट्रेडिंग निवेश पर फटाफट कई गुना रिटर्न का लालच देकर पैसे इकट्ठा कर रही है।