PNB Housing Finance Shares: पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के एमडी और सीईओ गिरीश कौसगी (Girish Kousgi) ने इस्तीफा दिया तो शेयरहोल्डर्स के बीच हड़कंप मच गया। निवेशकों ने धड़ाधड़ शेयर बेचना शुरू कर दिया जिसके चलते भाव 18% से अधिक टूट गए। यह बिकवाली इसलिए शुरू हुई क्योंकि कुछ ब्रोकरेज फर्मों का मानना है कि सीएमडी का इस्तीफा कंपनी के कारोबार पर असर डाल सकता है। आज बीएसई पर यह 18.06% की गिरावट के साथ ₹808.05 के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 18.55% टूटकर ₹803.30 तक आ गया था।
पीएनबी हाउसिंग फाइनंस के सीएमडी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी की नॉमिनेशन एंड रिम्यूनेरेशन कमेटी के चेयरमैन आर चंद्रशेखरन का कहना है कि बोर्ड अगले सीएमडी को लेकर तत्काल खोज शुरू करेगी। गिरीश ने कंपनी के बार नए मौकों की तलाश में इस्तीफा दिया है। उनका इस्तीफा 28 अक्टूबर से प्रभावी होगा यानी कि तब तक के लिए फिलहाल कंपनी उन्हीं के पास है।
सीएमडी का इस्तीफा PNB Housing Finance के लिए झटका क्यों?
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के सीएमडी के इस्तीफे को ब्रोकरेजेज फर्म झटका इसलिए मान रहे हैं क्योंकि उन्होंने इसका कारोबार काफी आगे बढ़ाया और एसेट क्वालिटी में भी सुधार किया। गिरीश ने कंपनी में काफी बदलाव किया और इसे आगे लेकर गए। अपने कार्यकाल में उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक की पीएनबी हाउसिंग कंपनी देश की तीसरी सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी बन गई। जून तिमाही के कारोबारी नतीजे के बाद अर्निंग्स कॉल में भरोसा जताया कि कंपनी 3.7% का नेट इंटेरेस्ट मार्जिन (NIM) हासिल कर लेगी जोकि पहले के अनुमान 3.6–3.65% से अधिक है। उनके कार्यकाल में शेयरों ने भी रॉकेट की स्पीड से निवेशकों की झोली भरी थी। अक्टूबर 2022 में उन्होंने एमडी और सीईओ पद की कमान संभाली थी और तब से इसके शेयर तीन गुना अधिक ऊपर चढ़ चुके हैं। हालांकि पिछले एक महीने में यह 11% टूट चुका है।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयर पिछले साल 13 सितंबर 2024 को ₹1201.45 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह पांच महीने में 37.90% फिसलकर 28 फरवरी 2025 को ₹746.10 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 13 एनालिस्ट्स में से 12 ने इसे खरीदारी और 1 ने होल्ड रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹1386 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹1020 है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।