PNB Housing Finance Shares: सीएमडी का इस्तीफा, 18% टूट गया शेयर, आखिर क्यों घबराए निवेशक?

PNB Housing Finance Shares: एक तरफ स्टॉक मार्केट अमेरिकी टैरिफ से रिकवर होने की कोशिश कर रहा है तो दूसरी तरफ सीएमडी के इस्तीफे के चलते पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयर 18% से अधिक टूट गए। निचले स्तर पर खरीदारी से भी शेयर संभल नहीं पाए। जानिए इसके शेयरों में इस्तीफे के चलते बिकवाली का भारी दबाव क्यों आया?

अपडेटेड Aug 01, 2025 पर 4:25 PM
Story continues below Advertisement
PNB Housing Finance Shares: पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के एमडी और सीईओ गिरीश कौसगी (Kousgi) ने इस्तीफा दिया तो शेयरहोल्डर्स के बीच हड़कंप मच गया।

PNB Housing Finance Shares: पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के एमडी और सीईओ गिरीश कौसगी (Girish Kousgi) ने इस्तीफा दिया तो शेयरहोल्डर्स के बीच हड़कंप मच गया। निवेशकों ने धड़ाधड़ शेयर बेचना शुरू कर दिया जिसके चलते भाव 18% से अधिक टूट गए। यह बिकवाली इसलिए शुरू हुई क्योंकि कुछ ब्रोकरेज फर्मों का मानना है कि सीएमडी का इस्तीफा कंपनी के कारोबार पर असर डाल सकता है। आज बीएसई पर यह 18.06% की गिरावट के साथ ₹808.05 के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 18.55% टूटकर ₹803.30 तक आ गया था।

अभी कब तक रहेंगे पद पर?

पीएनबी हाउसिंग फाइनंस के सीएमडी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी की नॉमिनेशन एंड रिम्यूनेरेशन कमेटी के चेयरमैन आर चंद्रशेखरन का कहना है कि बोर्ड अगले सीएमडी को लेकर तत्काल खोज शुरू करेगी। गिरीश ने कंपनी के बार नए मौकों की तलाश में इस्तीफा दिया है। उनका इस्तीफा 28 अक्टूबर से प्रभावी होगा यानी कि तब तक के लिए फिलहाल कंपनी उन्हीं के पास है।


सीएमडी का इस्तीफा PNB Housing Finance के लिए झटका क्यों?

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के सीएमडी के इस्तीफे को ब्रोकरेजेज फर्म झटका इसलिए मान रहे हैं क्योंकि उन्होंने इसका कारोबार काफी आगे बढ़ाया और एसेट क्वालिटी में भी सुधार किया। गिरीश ने कंपनी में काफी बदलाव किया और इसे आगे लेकर गए। अपने कार्यकाल में उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक की पीएनबी हाउसिंग कंपनी देश की तीसरी सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी बन गई। जून तिमाही के कारोबारी नतीजे के बाद अर्निंग्स कॉल में भरोसा जताया कि कंपनी 3.7% का नेट इंटेरेस्ट मार्जिन (NIM) हासिल कर लेगी जोकि पहले के अनुमान 3.6–3.65% से अधिक है। उनके कार्यकाल में शेयरों ने भी रॉकेट की स्पीड से निवेशकों की झोली भरी थी। अक्टूबर 2022 में उन्होंने एमडी और सीईओ पद की कमान संभाली थी और तब से इसके शेयर तीन गुना अधिक ऊपर चढ़ चुके हैं। हालांकि पिछले एक महीने में यह 11% टूट चुका है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयर पिछले साल 13 सितंबर 2024 को ₹1201.45 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह पांच महीने में 37.90% फिसलकर 28 फरवरी 2025 को ₹746.10 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 13 एनालिस्ट्स में से 12 ने इसे खरीदारी और 1 ने होल्ड रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹1386 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹1020 है।

Shree Refrigerations IPO Listing: ₹125 का शेयर ₹169.85 पर लिस्ट, धांसू एंट्री के बाद और आई तेजी

Shanti Gold IPO Listing: ₹199 के शेयरों की 15% प्रीमियम पर एंट्री, जगमग हुआ निवेशकों का पोर्टफोलियो

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Jeevan Deep Vishawakarma

Jeevan Deep Vishawakarma

First Published: Aug 01, 2025 11:32 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।