Get App

PNB के शेयरों से रहें दूर! SBI, बैंक ऑफ बड़ोदा और केनरा बैंक पर ही भरोसा करना ठीक

PSU Banking Stock: निफ्टी PSU Bank Index ने 3 जून को 8006 का अपना रिकॉर्ड हाई लेवल टच किया था। लेकिन तब से अब तक यह करीब 17 फीसदी गिर चुका है। ज्यादातर बैंकिंग स्टॉक्स अपने पीक से करीब 30 फीसदी टूट चुके हैं। ऐसे में क्या इन सरकारी बैंकिंग शेयरों में पैसा लगाना चाहिए

Pratima Sharmaअपडेटेड Sep 24, 2024 पर 10:10 PM
PNB के शेयरों से रहें दूर! SBI, बैंक ऑफ बड़ोदा और केनरा बैंक पर ही भरोसा करना ठीक
PSU Banking Stock: सरकारी बैंकिंग शेयरों में क्या फिलहाल पैसा लगाना चाहिए

सरकारी बैंकिंग स्टॉक्स लंबे समय से रैली का इंतजार कर रहे हैं। सेंसेक्स और निफ्टी तो नए High बना रहे हैं लेकिन सरकारी बैंकिंग शेयरों में अच्छी तेजी आना बाकी है। पिछले हफ्ते से सरकारी बैंकिंग स्टॉक में रैली शुरू हुई है लेकिन फिलहाल जोश ज्यादा नहीं है। अगर आप भी किसी PSU बैंकिंग स्टॉक में फंस गए हैं या नई एंट्री के लिए शेयर तलाश रहे हैं तो इस वीडियो में आपको सब पता चलेगा। आज हम आपको बता रहे हैं कि क्यों PNB के शेयरों से दूर रहना ही बेहतर है और किन तीन PSU बैंकिंग स्टॉक्स पर फिलहाल भरोसा कर सकते है।

निफ्टी PSU Bank Index ने 3 जून को 8006 का अपना रिकॉर्ड हाई लेवल टच किया था। लेकिन तब से अब तक यह करीब 17 फीसदी गिर चुका है। ज्यादातर बैंकिंग स्टॉक्स अपने पीक से करीब 30 फीसदी टूट चुके हैं। लेकिन इस गिरावट बाद भी ज्यादातर शेयर अपने पांच साल के एवरेज प्राइस-टू-बुक मल्टीपल के ऊपर ही ट्रेड कर रहे हैं। वैसे केनरा बैंक, यूनियन बैंक और SBI जैसे शेयर अभी भी अपने 5 साल के हिस्टोरिकल एवरेज से नीचे कारोबार कर रहे हैं। जून से अब तक निवेशकों को करीब 3.5 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या PSU Banking Stocks सस्ते हो गए हैं। और अगर सस्ते हो भी गए हैं तो क्या रिटर्न देने की ताकत है।

SBI के शेयरों में पैसा लगाए या दूर रहें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें