Credit Cards

Polycab India और KEI Industries के स्टॉक्स गिरते बाजार में भी बने रॉकेट, ब्रोकरेज फर्मों ने दी है खरीदने की सलाह

पिछले हफ्ते UltraTech Cements ने केबल्स एंड वायर्स बिजनेस में उतरने का ऐलान किया था। उसने कहा था कि वह गुजरात में इसके लिए एक प्लांट लगाने जा रही है, जिस पर दो साल में 1,800 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस ऐलान का असर पॉलीकैब इंडिया और केईआई इंडस्ट्रीज के शेयरों पर पड़ा था

अपडेटेड Mar 03, 2025 पर 1:35 PM
Story continues below Advertisement
Polycab India का शेयर 12:53 बजे एनएसई पर 3.21 फीसदी की तेजी के साथ 4,861.30 रुपये पर चल रहा था।

पॉलीकैब इंडिया और केईआई इंडस्ट्रीज के शेयरों में 3 मार्च को तेजी दिखी। हालांकि, मार्केट का सेंटिमेंट कमजोर रहा। प्रमुख सूचकांकों में बिकवाली दबाव से उतारचढ़ाव देखने को मिला। दोनों स्टॉक में तेजी की बड़ी वजह ब्रोकरेज फर्मों का नजरिया है। अल्ट्राटेक के केबल्स एंड वायर (सीएंडडब्ल्यू) बिजनेस में उतरने के ऐलान का असर पॉलीकैब इंडिया और केईआई इंडस्ट्रीज के स्टॉक्स पर देखने को मिला था। लेकिन, ब्रोकरेज फर्मों की रिपोर्ट के बाद दोनों स्टॉक्स की दिशा बदल गई।

ब्रोकरेज फर्मों ने टारगेट प्राइस घटाए

Polycab India का शेयर 12:53 बजे एनएसई पर 3.21 फीसदी की तेजी के साथ 4,861.30 रुपये पर चल रहा था। KEI Industries का स्टॉक 1.56 फीसदी की तेजी के साथ 3,118 रुपये पर था। इनवेस्टमेंट बैंक UBS ने Cables and Wires बनाने वाली प्रमुख कंपनियों के आउटलुक में बदलाव किया है। उसने KEI Industries के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। हालांकि, इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 5,700 रुपये से घटाकर 5,000 रुपये कर दिया है। उसने Polycab India के शेयरों पर भी खरीदने की अपनी सलाह बनाए रखी है। लेकिन, इसके शेयर का टारगेट प्राइस 9,000 रुपये से घटाकर 7,700 रुपये कर दिया है।


अल्ट्राटेक के ऐलान से शेयरों में गिरावट

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने भी Polycab India के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। उसने लेकिन, शेयर का टारगेट प्राइस 7,700 रुपये से घटाकर 6,485 रुपये कर दिया है। टारगेट प्राइस में यह कमी पिछले दो सत्रों में 20 फीसदी की तेज गिरावट के बाद की गई है। इस गिरावट की वजह UltraTech का केबल्स एंड वायर्स बिजनेस में उतरने का ऐलान था। पॉलीकैब इंडिया में FY26 की अनुमानित अर्निंग्स के 27 गुना पर कारोबार हो रहा है। यह इस स्टॉक के हिस्टोरिकल औसत पीई से कम है।

पॉलीकैब इंडिया की अच्छी ग्रोथ जारी रहेगी

जेफरीज ने कहा है कि FY25-27 के दौरान पॉलीकैब इंडिया की ग्रोथ पर किसी तरह का असर पड़ने की उम्मीद नहीं है। कंपनी की सेल्स की CAGR 22 फीसदी और प्रॉफिट की CAGR 28 फीसदी रह सकती है। इसकी वजह नए ऑर्डर्स और फास्ट मूविंग इलेक्ट्रिकल गुड्स (FEMG) सेगमेंट में कंपनी का बेहतर प्रदर्शन है। जेफरीज का मानना है कि एक्सपोर्ट में कंपनी के लिए अच्छी संभावना है।

यह भी पढ़ें: Stock market crash: अगर आप बड़े लॉस में हैं तो जानिए आपको अभी क्या करना चाहिए 

अल्ट्राटेक सीमेंट्स का प्लान

पिछले हफ्ते UltraTech Cement ने केबल्स एंड वायर्स बिजनेस में उतरने का ऐलान किया था। उसने कहा था कि वह गुजरात के भड़ूच में केबल्स एंड वायर्स प्लांट लगाने पर दो साल में 1,800 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस ऐलान के बाद अल्ट्राटेक के शेयर में 5 फीसदी गिरावट आई। हालांकि, 3 मार्च को अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर 2.71 फीसदी चढ़कर 10,403 रुपये पर चल रहा था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।