पॉलीकैब इंडिया और केईआई इंडस्ट्रीज के शेयरों में 3 मार्च को तेजी दिखी। हालांकि, मार्केट का सेंटिमेंट कमजोर रहा। प्रमुख सूचकांकों में बिकवाली दबाव से उतारचढ़ाव देखने को मिला। दोनों स्टॉक में तेजी की बड़ी वजह ब्रोकरेज फर्मों का नजरिया है। अल्ट्राटेक के केबल्स एंड वायर (सीएंडडब्ल्यू) बिजनेस में उतरने के ऐलान का असर पॉलीकैब इंडिया और केईआई इंडस्ट्रीज के स्टॉक्स पर देखने को मिला था। लेकिन, ब्रोकरेज फर्मों की रिपोर्ट के बाद दोनों स्टॉक्स की दिशा बदल गई।