Get App

Polycab India और KEI Industries के स्टॉक्स गिरते बाजार में भी बने रॉकेट, ब्रोकरेज फर्मों ने दी है खरीदने की सलाह

पिछले हफ्ते UltraTech Cements ने केबल्स एंड वायर्स बिजनेस में उतरने का ऐलान किया था। उसने कहा था कि वह गुजरात में इसके लिए एक प्लांट लगाने जा रही है, जिस पर दो साल में 1,800 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस ऐलान का असर पॉलीकैब इंडिया और केईआई इंडस्ट्रीज के शेयरों पर पड़ा था

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Mar 03, 2025 पर 1:35 PM
Polycab India और KEI Industries के स्टॉक्स गिरते बाजार में भी बने रॉकेट, ब्रोकरेज फर्मों ने दी है खरीदने की सलाह
Polycab India का शेयर 12:53 बजे एनएसई पर 3.21 फीसदी की तेजी के साथ 4,861.30 रुपये पर चल रहा था।

पॉलीकैब इंडिया और केईआई इंडस्ट्रीज के शेयरों में 3 मार्च को तेजी दिखी। हालांकि, मार्केट का सेंटिमेंट कमजोर रहा। प्रमुख सूचकांकों में बिकवाली दबाव से उतारचढ़ाव देखने को मिला। दोनों स्टॉक में तेजी की बड़ी वजह ब्रोकरेज फर्मों का नजरिया है। अल्ट्राटेक के केबल्स एंड वायर (सीएंडडब्ल्यू) बिजनेस में उतरने के ऐलान का असर पॉलीकैब इंडिया और केईआई इंडस्ट्रीज के स्टॉक्स पर देखने को मिला था। लेकिन, ब्रोकरेज फर्मों की रिपोर्ट के बाद दोनों स्टॉक्स की दिशा बदल गई।

ब्रोकरेज फर्मों ने टारगेट प्राइस घटाए

Polycab India का शेयर 12:53 बजे एनएसई पर 3.21 फीसदी की तेजी के साथ 4,861.30 रुपये पर चल रहा था। KEI Industries का स्टॉक 1.56 फीसदी की तेजी के साथ 3,118 रुपये पर था। इनवेस्टमेंट बैंक UBS ने Cables and Wires बनाने वाली प्रमुख कंपनियों के आउटलुक में बदलाव किया है। उसने KEI Industries के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। हालांकि, इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 5,700 रुपये से घटाकर 5,000 रुपये कर दिया है। उसने Polycab India के शेयरों पर भी खरीदने की अपनी सलाह बनाए रखी है। लेकिन, इसके शेयर का टारगेट प्राइस 9,000 रुपये से घटाकर 7,700 रुपये कर दिया है।

अल्ट्राटेक के ऐलान से शेयरों में गिरावट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें