Credit Cards

पॉलीकैब इंडिया का Q4 मुनाफा 31% बढ़ा, जानिए स्टॉक पर क्या है ब्रोकरेज की राय

Polycab India share price: पिछले छह महीनों में पॉलीकैब इंडिया के मार्केट कैप 30 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है। पिछले महीने में कंपनी के मार्केट कैप में करीब 10 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। आज के कारोबार में पॉलीकैब इंडिया 45.10 रुपए यानी 1.33 फीसदी की बढ़त के साथ 3426.30 के स्तर पर बंद हुआ है। आज का इसका दिन का हाई 3436.00 रुपए का और दिन का लो 3336.10 रुपए का है

अपडेटेड May 16, 2023 पर 3:51 PM
Story continues below Advertisement
घरेलू ब्रोकरेज प्रभुदास लीलाधर ने भी 3249 रुपये के संशोधित लक्ष्य के साथ पॉलीकैब इंडिया में अपनी 'होल्ड' रेटिंग बनाए रखी है

Polycab India share price: वायर्स और केबल बनाने वाली कंपनी पॉलीकैब इंडिया (Polycab India) ने 31 मार्च 2023 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए है। इस अवधि में कंपनी का कंसोलीडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 31 फीसदी बढ़कर 425 करोड़ रुपये पर रहा है। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 322 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। चौथी तिमाही में कंपनी की कामकाजी आय सालाना आधार पर 9 फीसदी की बढ़त के साथ 4324 करोड़ रुपए पर रही है। जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी की कामकाजी आय 3,970 करोड़ रुपए पर रही थी।

जेफ़रीज़ की राय

विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफ़रीज़ का कहना है कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में अपनी अब तक की हाइएस्ट बिक्री और कर बाद मुनाफा हासिल किया है। जेफ़रीज़ ने पॉलीकैब इंडिया को 4290 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ ‘buy’ रेटिंग दी है। जेफ़रीज़ का कहना है कि पॉलीकैब इंडिया को इंफ्रा पर बढ़ते खर्च, हासिंग सेक्टर में आ रही तेजी और बढ़ते कैपेक्स का फायदा होगा।


मॉर्गन स्टेनली की राय

मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) ने 2947 रुपये के लक्ष्य के साथ पॉलीकैब इंडिया को ‘equal-weight’ रेटिंग दी है। मॉर्गन स्टेनली ने इस स्टॉक पर जारी अपने नोट में कहा है कि C&W (केबल और वायर) सेगमेंट में वित्त वर्ष 2023 और चौथी तिमाही में कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ क्रमशः 21 फीसदी और हाई सिंगल-डिजिट पर थी। इस ग्रोथ में केबल सेगमेंट की हिस्सेदारी 70 फीसदी और वायर सेगमेंट की हिस्सेदारी 30 फीसदी रही। कंपनी को मैनेजमेंट का कहना है कि कंपनी अपने कारोबार विस्तार पर वित्त वर्ष 2024 में 600-700 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस अवधि में कंपनी का एबिटडा 11-13 फीसदी के बीच रहेगा।

प्रभुदास लीलाधर और नुवामा की राय

घरेलू ब्रोकरेज प्रभुदास लीलाधर ने भी 3249 रुपये के संशोधित लक्ष्य के साथ पॉलीकैब इंडिया में अपनी 'होल्ड' रेटिंग बनाए रखी है। एक और ब्रोकरेज हाउस नुवामा के विश्लेषकों कंपनी का प्रदर्शन, खासकर केबल सेगमेंट में उम्मीद से काफी बेहतर रहा है। नुवामा ने पॉलीकैब इंडिया को ‘buy’ रेटिंग देते हुए इसके टारगेट प्राइस को 3200 रुपये से बदलकर 4000 रुपये कर दिया है।

F&O Manual: शिखर के करीब निफ्टी और बैंक निफ्टी में कंसोलिडेशन का मूड, मिडकैप शेयर चमके

कैसी रही शेयर की चाल

पिछले छह महीनों में पॉलीकैब इंडिया के मार्केट कैप 30 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है। पिछले महीने में कंपनी के मार्केट कैप में करीब 10 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। आज के कारोबार में पॉलीकैब इंडिया 45.10 रुपए यानी 1.33 फीसदी की बढ़त के साथ 3426.30 के स्तर पर बंद हुआ है। आज का इसका दिन का हाई 3436.00 रुपए का और दिन का लो 3336.10 रुपए का है। वहीं आज निफ्टी 50 इंडेक्स 125.70 अंक यानी 0.68 फीसदी टूट कर 18273.15 के स्तर पर बंद हुआ है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।