Credit Cards

F&O Manual: शिखर के करीब निफ्टी और बैंक निफ्टी में कंसोलिडेशन का मूड, मिडकैप शेयर चमके

F&O Manual:निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ 18500-18600 पर रजिस्टेंस हैं। रिस्क और रिवॉर्ड रेशियों के नजरिए से देखें तो 18200 का स्तर खरीदारी के लिए बहुत अच्छा नजर आ रहा है। इसके अलावा इंडेक्स में शॉर्ट स्ट्रैडल्स भी 18300 से शिफ्ट होकर 18400 के स्तर पर चले गए हैं। इसका मतलब ये है कि बाजार में तेजी का ट्रेंड कायम है। कल के कारोबार में मौन साधे रहने के बाद आज के कारोबार में कॉल राइटर हावी दिख रहे हैं

अपडेटेड May 16, 2023 पर 2:48 PM
Story continues below Advertisement
मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि तकनीकी नजरिए से देखें तो निफ्टी के लिए 18287 पर अहम सपोर्ट है। उसके बाद इसका अगला सपोर्ट 18195 पर है

F&O Manual: मजबूत ग्लोबल संकेतों के बावजूद बाजार में ऊपरी स्तरों से आई बिकवाली के चलते 16 मई को बेंचमार्क इंडेक्स दबाव में दिख रहे हैं। हालांकि ब्रॉडर मार्केट में बुलिश मोमेंटम कायम है। जिसके चलते बाजार का मूड सही बना हुआ है। फिलहाल 2.25 बजे के आसपास निफ्टी 53.55 अंक यानी 0.29 फीसदी के उछाल को साथ 18,342 के आसपास दिख रहा है। वहीं, निफ्टी बैंक 0.05 फीसदी की कमजोरी के साथ 44050.25 पर दिख रहा है। मिडकैप शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। मिडकैप इंडेक्स एक महीने में 7 फीसदी उछलकर 52 हफ्ते की ऊंचाई पर है। लेकिन शिखर के करीब निफ्टी और बैंक निफ्टी में कंसोलिडेशन का मूड दिख रहा है।

एक एल्गोरिदम आधारित कंसल्टेंसी प्लेटफॉर्म हेज्ड के सीईओ और फाउंडर राहुल घोष का कहना है कि निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ 18500-18600 पर रजिस्टेंस हैं। रिस्क और रिवॉर्ड रेशियों के नजरिए से देखें तो 18200 का स्तर खरीदारी के लिए बहुत अच्छा नजर आ रहा है। इसके अलावा इंडेक्स में शॉर्ट स्ट्रैडल्स भी 18300 से शिफ्ट होकर 18400 के स्तर पर चले गए हैं। इसका मतलब ये है कि बाजार में तेजी का ट्रेंड कायम है।

कल के कारोबार में मौन साधे रहने के बाद आज के कारोबार में कॉल राइटर हावी दिख रहे हैं। वीकली कॉन्ट्र्र्रैक्ट्स पर नजर डालें तो 18400 की स्ट्राइक पर भारी कॉल राइटिंग देखने को मिली है। अब यह स्तर निफ्टी के लिए तत्काल रजिस्टेंस बनकर उभर रहा है। इसके बाद की स्ट्राइक प्राइस पर भी निफ्टी के लिये रजिस्टेंस है।


मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि तकनीकी नजरिए से देखें तो निफ्टी के लिए 18287 पर अहम सपोर्ट है। उसके बाद इसका अगला सपोर्ट 18195 पर है।

Astral में आज हैवी लॉन्ग बिल्टअप

अलग अलग स्टॉक पर नजर डालें तो एस्ट्रल (Astral) में आज हैवी लॉन्ग बिल्टअप देखने को मिला है। इसके अलावा बिरलासॉफ्ट, अरबिंदो फार्मा और मणप्पुरम फाइनेंस में भी लॉन्ग बिल्टअप देखे को मिला है। लॉन्ग बिल्ड-अप तब होता है जब शेयर की कीमत और ओपन इंटरेस्ट एक साथ बढ़ते हैं। ये एक पॉजिटिव संकेत है।

नए जमाने की टेक कंपनियों की मुश्किलें भी नहीं हुई दूर, कैपिटल गुड्स और इंफ्रा शेयरों में होगी जोरदार कमाई: उन्मेश शर्मा

PVR Inox में  भारी शॉर्ट बिल्टअप

वहीं सोमवार को चौथी तमाही के नतीजे पेश करने वाले पीवीआर आईनॉक्स (PVR Inox) में आज भारी शॉर्ट बिल्टअप देखने को मिला है। इसके अलावा टोरेंट फार्मा, जिंदल स्टील और मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर में भी शॉर्ट बिल्टअप देखने को मिला है। शॉर्ट बिल्ड-अप तब होता है जब ओपन इंटरेस्ट बढ़ता है लेकिन स्टॉक की कीमत में गिरावट आती है। यह शेयरों में गिरावट का संकेत है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।