कमाई वाले सेक्टर्स और शेयर्स पर चर्चा करते हुए मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा कि बाजार अभी भी बहुत ज्यादा वोलेटाइल हैं। भारतीय बाजार अमेरिकी बाजारों से अपने को अलग करने की कोशिश में है। लेकिन ये बहुत मुश्किल है। बाजार में आगे भी काफी वोलैटिलिटी रहने की संभावना है। ऐसे में ऐसे शेयरों पर फोकस होना चाहिए जिनका ग्लोबल मार्केट फोकस नहीं हो या बहुत ही कम हो। पावर सेक्टर एक ऐसा ही सेक्टर है। भारत में पावर सेक्टर में तेजी देखने को मिली है। ये तेजी आगे भी कायम रहने की उम्मीद है। इस सेक्टर में अगले 10 साल तेजी कायम रहेगी। पावर की डिमांड लगातार बढ़ रही। इस सेक्टर के सभी सेगमेंट में तेजी देखने को मिल रही है। ऐसे में पावर इको सिस्टम में जो भी कंपनियां हैं उनको फायदा होगा। लेकिन आपको ये ध्यान में रखना होगा कि कौन सा स्टॉक किस वैल्यूएशन पर काम कर रहा है और उसी के मुताबिक फैसला लेना होगा।
पावर सेक्टर के अपने पसंदीदा शेयरों पर बात करते हुए सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा कि उनको पावर सेक्टर की दिग्गज कंपनी एनटीपीसी पसंद है। यह एक बेहतरीन कंपनी और सबसे बड़ी पावर जेनरेटर है। कंपनी में परफेक्ट बैकवर्ड और फारवर्ड इंटीग्रेशन है। कंपनी लगातार क्षमता बढ़ा रही है। इसकी ग्रीन सब्सिडियरी अच्छा काम कर रही है। इस स्टॉक में लंबी अवधि के लिए खरीदारी की जा सकती है।
पावर सेक्टर में काम करने वाली पीएफसी भी सुदीप को पसंद है। उनका कहना है कि देश में तमाम नए पावर प्लांट लग रहे हैं। इनके लिए फाइनेंस का जरूरत होगी। इस जरूरत को पूरा करने में पीएफसी की अहम भूमिका होगी। ऐसे आगे इस शेयर में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है। इसके अलावा इरेडा (IREDA)का शेयर भी अच्छा लग रहा है। इसमें भी लंबी अवधि के लिए निवेश किया जाना चाहिए।
इसके अलावा इंफ्रा सेक्टर के शेयर भी सुदीप को अच्छे लग रहे हैं। सरकार की तरफ से बजट में इंफ्रा पर 11 लाख रुपए खर्च करने का ऐलान किया गया है। इसका बहुत बड़ा फायदा भारत की डोमेस्टिक फोकस्ड इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों को होगा। इस सेक्टर की दिग्गज कंपनी लॉर्सन एंड ट्यूब्रो सुदीप को बहुत अच्छी लग रही है। लॉर्सन को ग्लोबल मार्केट से भी तगड़े ऑर्डर मिले हैं। स्टॉक का वैल्यूएशन भी अच्छा लग रहा है।
सुदीप ने आगे कहा कि वे एफएमसीजी सेक्टर को लेकर सतर्क हैं। उनका कहना है कि डिमांड में अभी भी थोड़ा बहुत गड़बड़ है। अगर मानसून ठीक रहा तो डिमांड में भी तेजी आ सकती है। लेकिन एफ एमसीजी में अभी वेट एंड वॉच की सलाह होगी।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।