प्रभुदास लीलाधर ने Deepak Nitrite में निवेश घटाने की सलाह दी, स्टॉक्स के लिए 2582 का टारगेट दिया

ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि दीपक का फिनोल में प्रति किलोग्राम EBIT फाइनेंशियल ईयर 2022 में 23 रुपये था, जो गिरकर 17 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है। चीन से सस्ते आयात का असर घरेलू कंपनियों के मार्जिन पर पड़ रहा है

अपडेटेड Oct 17, 2024 पर 2:28 PM
Story continues below Advertisement
दीपक नाइट्राइट के शेयरों में 17 अक्टूबर को बड़ी गिरावट दिखी।

ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने दीपक नाइट्राइट के शेयरों के लिए 2,582 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। उसने कहा है कि कंपनी अपनी फिनोल क्षमता अगले 4-5 साल में बढ़ाकर दोगुना करने की कोशिश कर रही है। इसके लिए कई फॉरवर्ड इंटिग्रेशन प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। लेकिन, चीन में कंपनियां अपनी क्षमता बढ़ा रही हैं। इसका असर इंडिया में कंपनियों पर पड़ सकता है। उनके मार्जिन पर दबाव दिख सकता है। चीन में कंपनियों के क्षमता बढ़ाने से डिमांड के मुकाबले सप्लाई ज्यादा रहने का अनुमान है।

चीन से सस्ते आयात का असर घरेलू कंपनियों पर 

दीपक (Deepak Nitrite) का फिनोल में प्रति किलोग्राम EBIT फाइनेंशियल ईयर 2022 में 23 रुपये था, जो गिरकर 17 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है। ब्रोकरेज फर्म को इसके FY27 तक 16-17 रुपये प्रति किलोग्राम रहने की उम्मीद है। चीन में क्षमता विस्तार का असर पूरी वैल्यू चेन पर पड़ने का अनुमान है। दीपक नाइट्राइट की पॉलीकार्बोनेट्स और मिथाइल मिथाइलक्राइलेट (MMA) में उतरने की वजह बढ़ती घरेलू मांग पूरा करना है। अभी आयात से यह मांग पूरी हो रही है। चीन से सस्ता आयात घरेलू कंपनियों के लिए एक चुनौती बना हुआ है, जिसका असर मार्जिन पर पड़ रहा है।


दीपक नाइट्राइट के शेयरों में आ सकती है गिरावट

ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि FY24-FY27 के दौरान अर्निंग्स प्रति शेयर (ईपीएस) की सीएजीआर 8.7 फीसदी रहने का अनुमान है। इस बिजनेस का नेचर ज्यादातर कमोडिटी का है। इससे इस स्टॉक की सही वैल्यू FY27 के ईपीएस की 36 गुना होनी चाहिए। इस वजह से ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक पर 'रिड्यूश' (Reduce) की अपनी रेटिंग बनाए रखी है। उसने शेयरों के लिए 2,582 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

यह भी पढ़ें: Short Call: क्या Canadian Investors इंडियन मार्केट्स से पैसे निकाल सकते हैं? जानिए Rallis India, BSE क्यों सुर्खियों में हैं

17 अक्टूबर को कारोबार में शेयरों पर दिखा दबाव

दीपक नाइट्राइट के शेयरों में 17 अक्टूबर को बड़ी गिरावट दिखी। दोपहर बाद कंपनी का शेयरस 4.57 फीसदी गिरकर 2862 रुपये पर चल रहा था। बीते छह महीने में यह स्टॉक 24 फीसदी चढ़ा है।

डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।