प्रधीन लिमिटेड (Pradhin) ने परफ्यूम फैक्ट्री को बिक्री के लिए 400 करोड़ रुपये के एरोमैटिक केमिकल के आयात का ऑर्डर दिया है। यह कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है। इसे पाइथन केमिकल कंपनी लिमिटेड, थाईलैंड से आयात किया जाना है। कंपनी ने आज 9 सितंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी। इस बीच कंपनी के शेयरों में आज 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है। यह स्टॉक BSE पर 48.37 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 17.65 करोड़ रुपये है।
